कोरोना से तीन की मौत, 108 नए मरीज

जिले में शुक्रवार को कोरोना से तीन लोगों की मौत हुई है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 16 Apr 2021 07:58 PM (IST) Updated:Fri, 16 Apr 2021 07:58 PM (IST)
कोरोना से तीन की मौत, 108 नए मरीज
कोरोना से तीन की मौत, 108 नए मरीज

संवाद सहयोगी, कपूरथला : जिले में शुक्रवार को कोरोना से जिनमें 74 वर्षीय व्यक्ति निवासी गांव पंडोरी राजपुता, 40 वर्षीय महिला निवासी कपूरथला तथा 78 वर्षीय महिला निवासी गांव सैदोवाल की निजी अस्पतालों में उपचार के दौरान मौत हो गई। शुक्रवार को जिले में कोरोना के 108 नए मरीज मिले हैं। आइसोलेशन वार्ड बंद करने के बाद कोरोना के मरीजों को घरों व निजी अस्पतालों में उपचार करवाना पड़ रहा है। सिविल सर्जन डा. परमिदर कौर ने बताया कि अब तक कोरोना से जिले में अब तक कोरोना से मरने वालों की संख्या 301 तक पहुंच गई है। संक्रमितों की संख्या 10704 तक पहुंच गई है। जिले में कोरोना के 821 एक्टिव केस हैं तथा कोरोना से अब तक 9583 मरीज ठीक हो चुके है।

शुक्रवार को मेडिकल कालेज अमृतसर से 799 सैंपल की रिपोर्ट आई, जिनमें 720 नेगेटिव, 79 पाजिटिव है। एंटीजन पर किए गए टेस्ट में 20 तथा निजी लैब में किए गए टेस्ट में नौ सैंपल की रिपोर्ट पाजिटिव आई है।

जिला एपीडीमोलोजिस्ट डा. राजीव भगत ने बताया कि शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जिले में कोरोना टेस्ट के लिए 1594 लोगों के सैंपल लिए। सिविल अस्पताल कपूरथला से 272, फगवाड़ा से 282, भुलत्थ से 129, सुल्तानपुर लोधी से 74, बेगोवाल से 126, ढिलवां से 174, काला संघिया से 122, फत्तूढींगा से 128, पांछटा से 201 व टिब्बा से 86 लोगों के सैंपल लिए गए। इन सभी सैंपल की रिपोर्ट शनिवार शाम को आने की संभावना है।

chat bot
आपका साथी