कोरोना से तीन की मौत, 72 नए मरीज मिले

जिले में कोरोना संक्रमण की रफ्तार बढ़ रही है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Apr 2021 07:01 PM (IST) Updated:Fri, 23 Apr 2021 07:01 PM (IST)
कोरोना से तीन की मौत, 72 नए मरीज मिले
कोरोना से तीन की मौत, 72 नए मरीज मिले

संवाद सहयोगी, कपूरथला : जिले में कोरोना संक्रमण की रफ्तार बढ़ रही है। शुक्रवार को कोरोना से 78 वर्षीय महिला निवासी गांव काला संघिया, 78 वर्षीय महिला गांव भवानीपुर तथा 51 वर्षीय व्यक्ति निवासी कपूरथला की जालंधर के निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। जिले में अब तक कोरोना से मरने वालों की संख्या 321 तक पहुंच गई है। शुक्रवार को जिले में कोरोना के 72 नए मरीज मिले हैं। अब तक संक्रमितों की संख्या11395 तक पहुंच गई है। सिविल सर्जन डा. परमिदर कौर ने बताया कि जिले में इस समय कोरोना के 761 एक्टिव केस हैं। संक्रमित मरीज अपना इलाज घरों में रहकर या फिर निजी अस्पतालों में करवा रहे हैं। कोरोना से अब तक 10314 मरीज ठीक हो चुके है। शुक्रवार को शुक्रवार को भी 54 मरीजों को ठीक होने पर डिस्चार्ज किया गया।

डा. परमिंदर कौर ने बताया कि शुक्रवार को मेडिकल कालेज अमृतसर से 858 सैंपल की रिपोर्ट आई। जिनमें 676 नेगेटिव व 46 पाजिटिव पाए गए। 136 सेंपलों की रिपोर्ट पेंडिंग है। एंटीजन पर किए गए टेस्ट में 12 तथा प्राइवेट लैब पर किए गए टेस्ट में 14 सैंपल की रिपोर्ट पाजिटिव आई है।

जिला एपीडीमोलोजिस्ट डा. राजीव भगत ने बताया कि शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जिले में कोरोना टेस्ट के लिए 1746 लोगों के सैंपल लिए। कपूरथला से 418, फगवाड़ा से 250, भुलत्थ से 85, सुल्तानपुर लोधी से 96, बेगोवाल से 130, ढिलवां से 185, काला संघिया से 129, फत्तूढींगा से 127, पांछटा से 214 व टिब्बा से 112 लोगों के सैंपल लिए गए जिनकी रिपोर्ट शनिवार शाम को आने की संभावना है।

chat bot
आपका साथी