दुनिया हर पल आईटी क्षेत्र से कुछ नया पाने की चाह में: प्रो. शर्मा

पंजाब टेक्नीकल यूनिवर्सिटी में कांफ्रेंस करवाया

By JagranEdited By: Publish:Mon, 09 Aug 2021 11:46 PM (IST) Updated:Mon, 09 Aug 2021 11:46 PM (IST)
दुनिया हर पल आईटी क्षेत्र से कुछ नया पाने की चाह में: प्रो. शर्मा
दुनिया हर पल आईटी क्षेत्र से कुछ नया पाने की चाह में: प्रो. शर्मा

जागरण संवाददाता, कपूरथला : इनफार्मेशन टेक्नोलाजी, कंप्यूटिग, नेटवर्किंग व अक्षय ऊर्जा ऐसे विषय हैं, जिनसे दुनिया हर पल कुछ नए की उम्मीद रखती है। इन सभी विषय पर हुए लगातार काम ने दुनिया भर की जिदगी आसान बनाई है। वैश्विक स्तर पर हर सेकेंड इन विषयों में नवाचार की आवश्यकता बनी रहती है। कोई नहीं जानता कि किस मंच पर आपका उच्च अध्ययन, इन विषयों में की गई कड़ी मेहनत आपको वैश्विक स्तर पर पहचान दिला दे। अपना शोध और मेहनत जारी रखें, आप निश्चित रूप से मंजिल प्राप्त करेंगे। ये प्रेरक शब्द आईके गुजराल पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. (डा.) अजय कुमार शर्मा ने कहे। वे अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन के अवसर पर शोधकर्ताओं, शिक्षाविदों व छात्रों को संबोधित कर रहे थे। यह पहला अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन इंजीनियरिग विभाग द्वारा आयोजित किया गया। इसमें शिक्षाविद प्रोफेसर ललित कुमार अवस्थी, निदेशक एनआईटी जालंधर रहे। प्रो. अवस्थी ने प्रतिभागियों को उनके विषय पर उच्च शोध के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम को यू ट्यूब के माध्यम से आनलाइन लाइव स्ट्रीम किया गया। आईआईटी, एनआईटी, सीएफआई, देश व विदेश के विश्वविद्यालयों व कालेजों के शोधकर्ता द्वारा कुल 150 पेपर जमा किए गए थे। गुणवत्ता वाले शोध पत्र ही प्रकाशित किए। एजी चेयर एवं विश्वविद्यालय की वेबसाइट के माध्यम से आनलाइन समीक्षा के माध्यम से कुल 126 पेपर शार्टलिस्ट हुए थे। आईकेजीपीटीयू की टीम के सदस्य डा. सतबीर सिंह व डा. नवीन ने बताया कि कुछ मामलों में शोधपत्रों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए चार समीक्षाओं तक पर विचार किया गया। एक्सपर्ट डा गोविद शर्मा, लुधियाना के अनुज बंशवर, डा. राकेश, डा. अमित द्वारा कांफ्रेंस में कोआर्डिनेशन की जिम्मेदारी भी निभाई गई। इस अवसर पर सम्मेलन की कार्यवाही पुस्तिका का विमोचन भी किया गया। प्रो. विकास चावला, निदेशक मुख्य परिसर एवं डीन अकादमिक ने बताया कि एससीआई एवं स्कोपस पत्रिकाओं में आगे की सिफारिश के लिए शोधकर्ताओं की तरफ से 55 पत्र आनलाइन प्रस्तुत किए गए। विशेषज्ञों द्वारा इनका मूल्यांकन किया गया। प्रो. अमरीश दुबे (फ्रांस) एवं प्रो. वीरा रोजनिाजोवा ने मुख्य भाषण पढ़ा व प्रतिभागियों को अक्षय ऊर्जा के क्षेत्र में नवीनतम शोध मुद्दे से परिचित कराया। रजिस्ट्रार संदीप कुमार काजल ने इस आयोजन के लिए टीम को बधाई दी।

chat bot
आपका साथी