केंद्रीय मंत्री सोम प्रकाश की पत्नी भी कोरोना पाजिटिव

ोरोना वायरस देश पर लगातार कहर बनकर टूट रहा है। क्या आम और क्या खास सभी को यह अपनी चपेट में तेजी से ले रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Apr 2021 01:04 AM (IST) Updated:Fri, 23 Apr 2021 01:04 AM (IST)
केंद्रीय मंत्री सोम प्रकाश की पत्नी भी कोरोना पाजिटिव
केंद्रीय मंत्री सोम प्रकाश की पत्नी भी कोरोना पाजिटिव

संवाद सहयोगी, फगवाड़ा : कोरोना वायरस देश पर लगातार कहर बनकर टूट रहा है। क्या आम और क्या खास सभी को यह अपनी चपेट में तेजी से ले रहा है। वीरवार को केंद्रीय राज्य मंत्री सोम प्रकाश की पत्नी व समाज सेविका अनीता सोम प्रकाश की कोविड-19 की रिपोर्ट कोरोना पाजिटिव आई है। इस बात की जानकारी उन्होंने खुद ट्वीट कर दी। अनीता सोम प्रकाश ने ट्वीट करते हुए कहा- मैं आज कोरोना पाजिटिव पाई गई हूं। पिछले 2-3 दिनों में जो लोग भी मेरे संपर्क में आए हैं वे कृपया अपनी जाच करवा लें। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे सेहत विभाग की गाइडलाइन का पालन जरूर करें। वह अपने मोहाली स्थित घर में आइसोलेट हैं। वहीं बता दें कि दो दिन पहले सोम प्रकाश की कोरोना रिपोर्ट पाजिटिव आई थी।

2496 लोगों की हुई जिले में वैक्सीनेशन

जिले में वीरवार को सीनियर सिटीजन को सबसे ज्यादा वैक्सीन लगी। 1785 सीनियर सिटीजन को वैक्सीन लगाई गई जिससे वैक्सीन लगाने वालों की संख्या 82112 तक पहुंच गई है। वीरवार को कुल 2496 लोगों को वैक्सीन लगाई गई। इनमें 45 वर्षीय से लेकर 60 वर्षीय तक 1211 लोगों को को कोरोना का टीका लगा।

डीपीएम डा. सुखविदर कौर ने बताया कि जिले में वीरवार को 22 काउंटरों पर कुल 2496 लोगों को वैक्सीन लगाई गई। इनमें 1785 सीनियर सिटीजन को वैक्सीन का टीका लगाया गया। उन्होंने बताया कि दूसरे चरण में 82112 लोगों को वैक्सीन का टीका लगाया गया है।

जहां लगाई गई वैक्सीन

-कपूरथला सिविल अस्पताल-258

-सुल्तानपुर लोधी-81

-फगवाड़ा-300

बेगोवाल -140,

ढिलवां -488,

भुलत्थ- 41,

टिब्बा-142,

काला संघिया-200

फतूढींगा-86

पांछटा-111

आरसीएफ-151

नरूला अस्पताल फगवाड़ा-20

जेजे टरोमा अस्पताल कपूरथला-21

कौशल नर्सिंग होम-10

हदियाबाद-50

भाणोलंगा-49

मक्सूदपुर-20

डडविडी-10

परमजीतपुर-50

पलाही-88

रानीपुर-90

ईएसआइ फगवाड़ा-90

chat bot
आपका साथी