फगवाड़ा में चल रही विकास की लहर, लोगों को मुहैया करवाई जा रही हर सुविधा : धालीवाल

विधायक बलविंदर सिंह धालीवाल ने कहा कि फगवाड़ा का विकास करवाया जा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Apr 2021 08:54 PM (IST) Updated:Sun, 18 Apr 2021 08:54 PM (IST)
फगवाड़ा में चल रही विकास की लहर, लोगों को मुहैया करवाई जा रही हर सुविधा : धालीवाल
फगवाड़ा में चल रही विकास की लहर, लोगों को मुहैया करवाई जा रही हर सुविधा : धालीवाल

संवाद सहयोगी, फगवाड़ा : विधायक बलविंदर सिंह धालीवाल (रिटायर्ड आईएएस) फगवाड़ा हलके की नुहार बदलने के लिए प्रयासरत है और पूरी गंभीरता के साथ काम कर रहे हैं। विधायक का मकसद फगवाड़ा विधानसभा क्षेत्र को विकास के मामले में प्रदेश के दूसरे शहरों के मुकाबले में आगे लाना है। फगवाड़ा के विकास पर करोड़ों रुपये खर्च कर तेजी से विकास के काम करवाए जा रहे हैं। विधायक धालीवाल ने रविवार को नगर निगम के अंतर्गत पड़ते अमर पैलेस बंगा रोड, चाचोकी, पलाही गेट और मोहल्ला हाकूपुरा हदियाबाद में विकास के कामों का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि फगवाड़ा हलके को स्मार्ट बनाने के लिए तेजी से विकास कार्य किए जा रहे हैं तथा करीब करीब सभी काम पूरे होने वाले हैं। जिनको शुरू किया जा रहा वो काम भी पूरी तेजी से पूरे करने के निर्देश विभाग के अधिकारी व ठेकेदार को दिए गए हैं। विधायक धालीवाल ने कहा कि फगवाड़ा में करोड़ों रुपये से विकास के कार्य चल रहे हैं जिसके पूरा होने से हलके का कायाकल्प हो जाएगा। कैप्टन अमरिंदर सिंह की सरकार की ओर से फगवाड़ा के विकास के लिए ग्रांट जारी की जा रही है। विधायक ने कहा कि फगवाड़ा उपचुनाव के दौरान लोगो से जो भी वादे किए गए हैं उन्हें पूरा करना उनकी जिम्मेवारी है। शहरवासी किसी भी समय उनके घर आकर कर मुलाकात कर सकता है। समस्या का समाधान करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि फगवाड़ा के विकास में कोई भी कसर बाकी नहीं छोड़ी जाएगी। विधायक धालीवाल ने कहा कि फगवाड़ा हलके में शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों का समूचित विकास किया जा रहा है और लोगों को हर अत्याधुनिक सुविधा उपलब्ध करवाने के सभी सार्थक प्रयास किए जा रहे हैं और इसमें कामयाबी भी मिल रही है। उन्होंने कहा कि हलके का कोई भी क्षेत्र विकास से अधूरा नहीं रहेगा। सभी काम जन प्रतिनिधियों व आम लोगों की मांग के मुताबिक करवाए जा रहे हैं। इस मौके पर ब्लाक कांग्रेस शहरी के प्रधान संजीव बुग्गा, राम कुमार चड्ढा, कृष्ण कुमार हीरो, सुनील पराशर, जतिंदर वरमानी, सुखपाल चाचोक, सोनू पहलवान, शरणजीत सिंह, नरिंदर ठेकेदार, रघुबीर कौर, भगतराम, चमन लाल, विपन शर्मा, तलविंदर बिट्टू व धीरज घई भी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी