घर-घर जाकर बच्चों के सेहत की जांच करेगी टीम

डीसी ने जिला सेहत सोसायटी की बैठक में अधिकारियों को दिशानिर्देश दिए।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 15 Jun 2021 09:01 PM (IST) Updated:Tue, 15 Jun 2021 09:01 PM (IST)
घर-घर जाकर बच्चों के सेहत की जांच करेगी टीम
घर-घर जाकर बच्चों के सेहत की जांच करेगी टीम

जागरण संवाददाता, कपूरथला: डिप्टी कमिश्नर दीप्ति उप्पल ने कहा कि जिले में 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों की हेल्थ स्क्रीनिग का काम 17 जून से शुरू किया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग की टीम घर-घर जाकर बच्चों के सेहत की जांच करेंगी ताकि कोविड की संभावित तीसरी लहर से पहले ही बच्चों के सेहत की जांच की जा सके। मंगलवार को जिला प्रशासनिक कांप्लेक्स में जिला स्वास्थ्य सोसायटी की बैठक के दौरान डीसी ने बताया कि यह मुहिम मिशन फतेह-2 की तर्ज पर की जाएगी। इसके तहत हर घर में पहुंच की जाएगी। डीसी ने प्रदेश सरकार की ओर से लोगों को दी जा रही नि:शुल्क स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया और गत महीने में किए गए कार्यो का निरीक्षण किया। इस दौरान 27 जून से लेकर 29 जून तक चलने वाली माइग्रेटरी प्लस पोलिया मुहिम पर भी चर्चा की गई। उन्होंने अन्य विभागों को भी इस मुहिम को सफल करने में सहयोग करने के निर्देश दिए। डीसी ने अनिमिया मुक्त भारत स्कीम के बारे में भी चर्चा की गई और कहा गया कि जिले में रक्त की कमी से पीड़ित बच्चों, किशोरों व महिलाओं का डाटा एकत्रित किया जाए और इस बारे में जरूरी कदम उठाए जाए। इसके अलावा सरबत सेहत बीमा योजना पर भी चर्चा की गई। इसके तहत लाभार्थी और उसके परिवार को पांच लाख रुपये तक के कैशलेस इलाज की सुविधा दी जाती है। जिले में इस योजना तहत अब तक 74.05 फीसदी परिवार कवर किए जा चुके है।

इस अवसर पर एडीसी (ज) राहुल चाबा, एडीसी फगवाड़ा राजीव वर्मा, एसडीएम वरिदर सिंह बाजवा, सिविल सर्जन डा. परमिदर कौर, सहायक सिविल सर्जन डा. अनू शर्मा, जिला परिवार भलाई अधिकारी डा. राज करनी, जिला टीकाकरण अधिकारी डा. रणदीप सिंह, डिप्टी मेडिकल कमिश्नर डा. सारिका दुग्गल, सीनियर मेडिकल अधिकारी डा. संदीप धवन, डा. राजीव भगत, डा. सुखविदर कौर, रविदर जस्सल आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी