अध्यापकों ने फूंका वित्त मंत्री का पुतला

फगवाड़ा में अध्यापक दल पंजाब जहांगीर दोआबा जोन की बैठक आयोजित की गई।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Jul 2021 11:48 PM (IST) Updated:Sat, 17 Jul 2021 11:48 PM (IST)
अध्यापकों ने फूंका वित्त मंत्री का पुतला
अध्यापकों ने फूंका वित्त मंत्री का पुतला

संवाद सहयोगी, फगवाड़ा : फगवाड़ा में अध्यापक दल पंजाब जहांगीर दोआबा जोन की बैठक जोन इंचार्ज वरिदर सिंह कंबोज के नेतृत्व में सरकारी स्कूल में हुई। बैठक में मुख्यातिथि के रूप में यूनियन के पंजाब प्रधान बाज सिंह खैहरा शामिल हुए। बैठक में जिला जालंधर, होशियारपुर, लुधियाना, कपूरथला और नवांशहर के पदाधिकारी शामिल हुए। इस दौरान पंजाब सरकार की ओर से जारी की गई अधूरी पे कमीशन रिपोर्ट रद करने की मांग की गई। यूनियन के सदस्यों ने कहा कि पंजाब सरकार ने पे कमीशन लागू करने के नाम पर कर्मचारियों के साथ धोखा किया है। उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग में बड़ी संख्या में अध्यापक कांट्रेक्ट बेसिस पर काम कर रहे है, जिन्हें जल्द से जल्द रेगुलर किया जाए। पंजाब सरकार पुरानी पेंशन स्कीम को बहाल करें। इसके अलावा यूनियन की बैठक में सदस्यों ने मांग की पंजाब सरकार अध्यापकों की मांगों को जल्द से जल्द पूरा करें। बैठक के उपरांत यूनियन की ओर से रोष मार्च भी निकाला गया और पंजाब के वित्त मंत्री का पुतला फूंका गया। युनियन के सदस्यों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की। इस दौरान कुलदीप सिंह, हरप्रीत सिंह, हरमिदर सिंह, गुरिदर सिंह, सुरिदर सिंह, अमृतपाल सिंह, राम गोपाल, करमजीत सिंह, दविदर सिंह, पूनम सिंह, हरकमल सिंह, जगजीत सिंह, अमरीक सिंह, कुलविदर सिंह, बलविदर सिंह, निशान सिंह, किरनदीप कौर, मनजीत कौर, बिमला देवी सहित भारी संख्या में यूनियन के सदस्य उपस्थित थे।

पटवार और कानूनगो यूनियन ने सरकार के खिलाफ जताया रोष

संवाद सहयोगी, फगवाड़ा : दी रेवेन्यू पटवार व कानूनगो यूनियन पंजाब तहसील फगवाड़ा की ओर से पंजाब सरकार की कर्मचारी विरोधी नीतियों के खिलाफ 15 व 16 जुलाई को रोष धरना दिया गया। जिला प्रधान बलबीर सिंह और तहसील प्रधान परमजीत राम ने बताया कि मानसा के डिप्टी कमिश्नर की ओर से पटवारी और कानूनगो के साथ जो रवैया अपनाया जा रहा है उसकी वह निदा करते है। पंजाब सरकारकर्मचारी विरोधी फैसले ले रही है और सरकार की ओर से कर्मचारियों की मांगों को अनदेखा किया जा रहा है जिसके चलते कर्मचारी में रोष है। बलबीर सिंह और परमजीत राम ने कहा कि अगर पंजाब सरकार की ओर से यूनियन की मांगों को पूरा किया गया तो वह अपना संघर्ष ओर तेज करेंगे। इस मौके पर दविदर कुमार, मनजीत सिंह, प्रवीण कुमार, जसपिदर सिंह, हेमा देवी, परमजीत सिंह व सुरिदरपाल सिंह कानूनगो शामिल थे।

chat bot
आपका साथी