दसवीं में अक्षुण महाजन ने 99.4 प्रतिशत अंक लिए

कैंब्रिज इंटरनेशनल स्कूल की कक्षा-10वीं की परीक्षा का परिणाम शत-प्रतिशत रहा। 104 छात्रों में से 20 छात्रों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किए।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 04 Aug 2021 02:03 AM (IST) Updated:Wed, 04 Aug 2021 02:03 AM (IST)
दसवीं में अक्षुण महाजन ने 99.4 प्रतिशत अंक लिए
दसवीं में अक्षुण महाजन ने 99.4 प्रतिशत अंक लिए

संवाद सहयोगी, फगवाड़ा : कैंब्रिज इंटरनेशनल स्कूल की कक्षा-10वीं की परीक्षा का परिणाम शत-प्रतिशत रहा। 104 छात्रों में से 20 छात्रों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किए। होनहार छात्र अक्षुण महाजन ने 99.4 प्रतिशत अंक लिए। उसने गणित, विज्ञान, कंप्यूटर, सामाजिक शिक्षा में 100 अंक लेकर अपना और स्कूल का नाम रोशन किया। सिदम सिंह ने 98.8 प्रतिशत अंक और गणित में 100 अंक लेकर दूसरा स्थान प्राप्त किया। तीसरा स्थान चार छात्रों ने सांझा किया। इसमें कोमलप्रीत, पलक बंसल, देवेश माटा और सिफा ने 94.8 प्रतिशत अंक लिए। पलक ने गणित में 100 अंक प्राप्त किए। प्रिसिपल जोरावर सिंह ने छात्रों, अभिभवाकों और अध्यापकों को बधाई दी। इसका श्रेय छात्रों के कठिन परिश्रम को दिया। स्कूल के चेयरमैन केएस बासी, एमडी केएस बैंस, वासल एजुकेशन ग्रुप के चेयरमैन संजीव वासल ने छात्रों को शानदार सफलता के लिए बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

chat bot
आपका साथी