संतोखपुरा में दूषित पानी की सप्लाई से परेशान लोगों ने जीटी रोड पर दिया धरना

फगवाड़ा के संतोखपुरा निवासी लोगों ने जीटी रोड पर सरकार के खिलाफ प्रदर्सन किया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 07 Dec 2021 09:57 PM (IST) Updated:Tue, 07 Dec 2021 09:57 PM (IST)
संतोखपुरा में दूषित पानी की सप्लाई से परेशान लोगों ने जीटी रोड पर दिया धरना
संतोखपुरा में दूषित पानी की सप्लाई से परेशान लोगों ने जीटी रोड पर दिया धरना

संवाद सहयोगी, फगवाड़ा : बीते छह महीने से संतोखपुरा में दूषित पानी की सप्लाई से परेशान लोगों ने मंगलवार देर शाम जीटी रोड पर धरना लगा दिया। धरना के चलते जीटी रोड पर वाहनों की लंबी कतारें लग गई। प्रदर्शनकारियों ने प्लास्टिक की बोतलों में दूषित पानी भर कर रखा तथा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। बीडीपीओ सुखदेव सिंह, एसएचओ अमनदीप कौर और वाटर सप्लाई के अधिकारियों ने प्रदर्शन कर रहे लोगों को उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया जिसके बाद मोहल्ला संतोखपुरा के वासियों ने धरना खत्म किया।

मोहल्ला वासियों ने बताया कि करीबन छह महीनों से क्षेत्र में दूषित पेयजल की सप्लाई हो रहा है। प्रशासन को लिखित शिकायत देने के बावजूद कोई समाधान नहीं किया गया।पेयजल की समस्या को लेकर वह विधायक धालीवाल के अलावा प्रशासनिक अधिकारियों से भी मिल चुके है, लेकिन समस्या ज्यों की त्यों बनी हुई है। लोगों ने कहा कि प्रशासन इस समस्या को हलके में लेकर शायद किसी बड़ी बीमारी का इंतजार कर रहा है। उन्होंने कहा कि अब आलम यह है कि दूषित पानी की सप्लाई होने के चलते मोहल्ले के हर घर से एक व्यक्ति बीमार है। लंबित समस्या का समाधान ने होने के चलते उन्हें मंगलवार को मजबूरन सड़क जाम करते हुए रोष धरना देना पड़ रहा है। उधर जाम की सूचना मिलते ही एसएचओ सतनामपुरा अमनदीप कौर, बीडीपीओ सुखदेव सिंह मौके पर पहुंचे। बीडीपीओ सुखदेव सिंह ने वाटर सप्लाइ अधिकारियों की मौजूदगी में आश्वासन दिया। जब तक मोहल्ले की वाटर सप्लाइ दुरुस्त नहीं हो जाती तब तक पानी के दो टाइम टैंकर भिजवाए जाएंगे और 21 दिन के भीतर वाटर लाइन का फाल्ट दूर कर दिया जाएगा। इसके बादलोगों ने धरना खत्म किया और जीटी रोड पर आवाजाही पहले की तरह सामान्य हो सकी।

chat bot
आपका साथी