बारिश ने खोली विकास के दावों की पोल

फगवाड़ा में बुधवार को हुई तेज बारिश से सड़कों पर जलभराव हो गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 22 Sep 2021 06:42 PM (IST) Updated:Wed, 22 Sep 2021 06:42 PM (IST)
बारिश ने खोली विकास के दावों की पोल
बारिश ने खोली विकास के दावों की पोल

संवाद सहयोगी, फगवाड़ा : शहर में बुधवार को रुक रूक हुई तेज हुई बारिश लोगों के लिए राहत के साथ आफत लेकर आई। 15 एमएम बारिश से नगर निगम के विकास के दावों की पोल खुल गई। तेज बारिश से गोशाला रोड और बांसा वाला बाजार सहित अन्य क्षेत्र में दुकानदारों के दुकानों के अंदर पानी घुस गया। शहर के कई सरकारी कार्यालयों में भी पानी भर गया। गोशाला रोड, बांसा वाला बाजार, कटैहरा चौक, मोती बाजार, रामगढि़या गुरुद्वारा रोड, सिनेमा रोड, बस स्टैंड, गोल चौक, सुभाष नगर, माडल टाउन, हरगोबिद नगर, न्यू माडल टाउन, बंगा रोड, होशियारपुर रोड, डडल मोहल्ला, इंडस्ट्रीयल एरिया, शिवपुरी, ओंकार नगर, भगतपुरा, सतनामपुरा, आदर्श नगर, हदियाबाद, रेलवे रोड, हरकृष्ण नगर, प्रोफेसर कालोनी, वरिदर नगर, मेहली गेट, खलवाड़ा गेट, पलाही गेट, बाबा गधिया, जेसीटी मिल सहित अन्य क्षेत्रों में जलभराव हो गया। बारिश से शहर के सरकारी स्कूल और नगर निगम, तहसील कांप्लेक्स, सिविल अस्पताल फगवाड़ा, बीडीपीओ कार्यालय में भी पानी भर गया। बारिश की वजह स नगर निगम के विकास के दावों की पोल खुल गई। साथ ही लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा।

तेज बारिश के कारण जीटी रोड पर वाहन धीमी गति से चलते नजर आए। हालाकि दो दिन से हो रही बारिश के चलते लोगों को गर्मी से राहत मिली है। बुधवार को करीब पांच घंटे हुई बारिश से दिन का तापमान में तीन डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई। बुधवार शहर का अधिकतम तापमान 30 डिग्री तथा न्यूनतम 24 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इसके अलावा मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दो दिनों में पंजाब के कई शहरों में तेज बारिश होने की संभावना है।

chat bot
आपका साथी