कंप्यूटर अध्यापकों की मांगों पर बनी सहमती, जारी रहेगा संघर्ष

कंप्यूटर अध्यापक यूनियन ने शिक्षा मंत्री पंजाब के साथ बैठक की।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Jun 2021 07:18 PM (IST) Updated:Wed, 23 Jun 2021 07:18 PM (IST)
कंप्यूटर अध्यापकों की मांगों पर बनी सहमती, जारी रहेगा संघर्ष
कंप्यूटर अध्यापकों की मांगों पर बनी सहमती, जारी रहेगा संघर्ष

संवाद सहयोगी, फगवाड़ा : कंप्यूटर अध्यापक ने पटियाला में मुख्यमंत्री आवास मोती महल की ओर मार्च किया था। अध्यापकों के साथ बैठक करने के लिए पंजाब के शिक्षा मंत्री विजय इंदर सिगला उन्हें बुलाया गया था। नरिदर सिंह कुलार, अवतार सिंह, गुरवीर सिंह, परमवीर सिंह के नेतृत्व में अध्यापकों का प्रतिनिधिमंडल शिक्षा मंत्री से मिला और उन्हें कंप्यूटर अध्यापकों की मांगों संबंधी विस्तार से बताया। बैठक में शिक्षा सचिव कृष्ण कुमार भी मौजूद थे। बैठक के उपरांत अध्यापक नेताओं ने कहा कि शिक्षा मंत्री ने कंप्यूटर अध्यापकों की मांगों पर सहमति जताई और आगामी कैबिनेट बैठक में कंप्यूटर अध्यापकों पर एसीपी और आइआर की लागू करने का आश्वासन दिया। उन्होंने शिक्षा विभाग में कंप्यूटर अध्यापकों के तबादले की फाइल सरकार द्वारा गठित उप कमेटी को भेजने का भरोसा दिया। इसके अलावा कंप्यूटर अध्यापक की ओर से मेडिकल सुविधा, पेंशन योजना लागू करने की मांग को भी प्रभावी ढंग से रखा गया। बैठक में शिक्षा मंत्री ने भरोसा दिलाया कि जल्द ही इस पर निर्णय लिया जाएगा।

अध्यक्ष परमवीर सिंह, अवतार सिंह, नाजर, सुखजिदर सिंह ने कहा कि अगर उन्हें अगली कैबिनेट बैठक में एसीपी और आइआर का लाभ नहीं दिया गया, तो वे संघर्ष को तेज करेंगे जिसके लिए एकमात्र जिम्मेदारी सरकार की होगी। शिक्षा मंत्री के चुनाव क्षेत्र में 27 जून को कंप्यूटर अध्यापकों द्वारा आयोजित किए जाने वाले मार्च में बड़ी संख्या में कंप्यूटर अध्यापक भाग लेंगे और अपने अधिकारों के लिए आवाज उठाएंगे। इस अवसर हरवीर सिंह फतेहगढ़ साहिब, नरिदर पासी, संजीव कुमार, सुखजिदर सिंह, हरकमल सिंह बलजीत सिंह, धर्मजीत सिंह भी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी