लोक इंसाफ पार्टी ने फूंका शिक्षा सचिव का पुतला

लोक इंसाफ पार्टी ने फगवाड़ा में शिक्षा सविच के खिलाफ रोष मार्च निकाला

By JagranEdited By: Publish:Mon, 20 Sep 2021 08:36 PM (IST) Updated:Mon, 20 Sep 2021 08:36 PM (IST)
लोक इंसाफ पार्टी ने फूंका शिक्षा सचिव का पुतला
लोक इंसाफ पार्टी ने फूंका शिक्षा सचिव का पुतला

संवाद सहयोगी, फगवाड़ा : लोक इंसाफ पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पार्टी के एससी विग के प्रधान जरनैल नंगल की अगुआई में सोमवार को रेस्ट हाउस से एसडीएम कार्यालय तक रोष मार्च निकाला। कार्यकर्ताओं ने शिक्षा सचिव का पुतला फूंक कर उनकी बर्खास्त की मांग को लेकर एसडीएम को मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा।

नंगल ने बताया कि पंजाब के इतिहास के साथ इन दिनों शिक्षा विभाग की ओर से खिलवाड़ किया जा रहा है। शिक्षा का राजनीतिकरण किया जा रहा है। 16 सितंबर को सातवीं कक्षा के नागरिकशास्त्र विषय के पेपर में एक सवाल आया था कि आर्थिक तौर पर कमजोर लोग के लिए नौकरियों में कुछ सीटें रखी जाती हैं, उन्हें क्या कहते हैं। प्रश्न के जवाब में चार आप्शन दिए गए जिसमें बख्शीश, आरक्षण, दान और तोहफा था। इससे सीधे सीधे गरीब लोगों का मजाक उड़ाकर बेइज्जती की गई है जबकि भलाई स्कीम सरकार की नीति का हिस्सा है। इसी प्रकार बारहवीं के परीक्षा में गुरु हरि राय जी ने किस बुजुर्ग को आशीर्वाद दिया था। आप्शन में राणा गुरजीत सिंह, कैप्टन अमरेंद्र सिंह, बीबी राजिदर कौर भंट्टल का नाम है। इस तरह शिक्षा नीति में राजसी करण किया जा रहा है जिससे उनको एतराज है। उन्होंने कहा कि शिक्षा सचिव को इस पद से बर्खास्त किया जाए। इसके बाद सभी सदस्यों ने एसडीएम दफ्तर में शिक्षा सचिव का पुतला फूंका। इस अवसर पर डा. सुखदेव चौकड़िया, विजय पंडोरी, बलबीर ठाकुर, जतिदर मोहन, ललित मदान, रमेश कुमार, समर गुप्ता, पवन कुमार, चरणजीत भाटिया, मनू बंगा, शशि बंगड़ व अन्य शामिल थे।

chat bot
आपका साथी