शालीमार बाग से शहर के प्रमुख मंदिरों को जाती सड़क का गेट खोला

कपूरथला के सत्यनारायण मंदिर में मेयर कुलवंत कौर ने हिंदू संगठनों के सदस्यों से बैठक की।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 28 Aug 2021 06:28 PM (IST) Updated:Sat, 28 Aug 2021 06:28 PM (IST)
शालीमार बाग से शहर के प्रमुख मंदिरों को जाती सड़क का गेट खोला
शालीमार बाग से शहर के प्रमुख मंदिरों को जाती सड़क का गेट खोला

संवाद सहयोगी, कपूरथला : नगर निगम के मेयर कुलवंत कौर ने शुक्रवार को शहर के हिंदू संगठनों के नेताओं के साथ सत्यनारायण मंदिर में बैठक की। बैठक में हिंदू संगठनों के सदस्यों ने मेयर कुलवंत कौर को बताया की शालीमार बाग से शहर के प्रमुख मंदिरों को जाने वाले रास्ते में गेट लगाए जाने के कारण श्रद्धालुओं को परेशानी का सामना करना पड़ता है। जो लोग दो पहिया वाहनों से मंदिर आते हैं उन्हें दूसरे रास्ते से आना पड़ेगा। दूसरा रास्ता सुनसान होने की वजह से लोगो में छीनाझपटी का डर बना रहता है। इसलिए इस गेट को तुरंत हटाया जाए। मेयर कुलवंत कौर ने विधायक राणा गुरजीत सिंह से फोन पर बात की और उनको इस समस्या के बारे में बताया। विधायक ने कहा कि जिस कार्य से शहर निवासियों को परेशानी हो ऐसा कोई काम नहीं होना चाहिए। अगर इस रास्ते में गेट लगाए जाने से लोगों के धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है तो तुरंत इस रास्ते से गेट को हटाया जाए। इसके मेयर कुलवंत कौर ने हिंदू संगठनों ने नेताओ को साथ लेकर शालीमार बाग में गेट का ताला खोल दिया।

इस मोके पर शिव सेना बाल ठाकरे के प्रदेश प्रवक्ता ओमकार कालिया, जिला प्रधान दीपक मदान, यूथ विग के जिला प्रधान संदीप पंडित, शहरी प्रधान योगेश सोनी, शनिदेव मंदिर कमेटी के एसके पूरी, ब्रह्मकुंड मंदिर के सुरेश पाली ने नगर निगम की मेयर कुलवंत कौर, पार्षद मनोज अरोड़ा हैप्पी का धन्यवाद किया।

इस अवसर पर सीनियर डिप्टी मेयर राहुल कुमार, डिप्टी मेयर मास्टर विनोद सूद, नगर सुधर ट्रस्ट के चेयरमेन मनोज भसीन, कांग्रेस नेता कुलदीप शर्मा, पार्षद मनोज अरोड़ा हैप्पी, पार्षद राहुल मंसू, पार्षद करन महाजन, अनिल शुक्ला, पार्षद विकास शर्मा, दीपक सलवन, पार्षद मनीष अग्रवाल, आरएएस के वरिष्ठ नेता सुभाष मकरंदी, सत्यनारायण मंदिर कमेटी के नरेश गोसाईं, ओमकार कालिया, नरेश गोसाईं, दीपक मदान, संदीप पंडित, शहरी प्रधान योगेश सोनी, धरमिदर काका, लवलेश ढींगरा, संजीव खन्ना, सचिन बहल, समीर शर्मा, मोनू सरकोटिया, शेंकी अरोड़ा, गुरशरण टीटू, गगन जलोटा, मिटू गुप्ता, सुमित भूटानी, कृष्ण राजपूत, शपत अली, हरदेव राजपूत, सनी पंडित, बाबी, रिकू कंडा, सागर, साबी, विशाल, पवन, रोहित कुमार, राजीव शर्मा, बंटी शर्मा, साहिल मदान, वरिदर वीरू, हनी बब्बर, संदीप काला आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी