सौ फीसदी वैक्सीनेशन करवाने वाले गाव को विशेष ग्राट देने का फैसला सराहनीय : धालीवाल

विधायक बलविंदर सिंह धालीवाल ने कहा कि गांवों को कोरोना मुक्त बनाने के लिए कैप्टन सरकार प्रयत्नशील है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 May 2021 06:30 PM (IST) Updated:Tue, 18 May 2021 06:30 PM (IST)
सौ फीसदी वैक्सीनेशन करवाने वाले गाव को विशेष ग्राट देने का फैसला सराहनीय : धालीवाल
सौ फीसदी वैक्सीनेशन करवाने वाले गाव को विशेष ग्राट देने का फैसला सराहनीय : धालीवाल

संवाद सहयोगी, फगवाड़ा : विधायक बलविंदर सिंह धालीवाल (रिटायर्ड आइएएस) ने मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की ओर से सौ फीसदी वैक्सीनेशन करवाने वाले गांवों को विशेष ग्रांट देने के फैसले को सराहनीय बताया है। उन्होंने कहा कि सरकार के इस फैसले से ग्रामीणों में कोरोना से बचाव को लेकर जागरुकता पैदा होगी।

वर्चुअल बैठक में हिस्सा लेने के बाद पत्रकारों के साथ बातचीत में विधायक धालीवाल ने कहा कि पंजाब सरकार ने कोरोना को हराने के लिए कोरोना मुक्त पिंड अभियान की शुरुआत की है। सीएम ने मंगलवार को उन गावों को 10 लाख रुपये की विशेष विकास अनुदान देने की घोषणा की जो सौ फीसदी वैक्सीनेशन का लक्ष्य पूरा कर लेंगे। विधायक धालीवाल ने कहा कि आशा वर्कर, ग्रामीण पुलिस अधिकारी और युवा स्वयंसेवी इस अभियान का हिस्सा होंगे। कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कोरोना के खिलाफ जंग में सभी वर्गो को शामिल करने पर जोर देते हुए स्वास्थ्य और ग्रामीण विकास एवं पंचायत विभाग को निर्देश दिए कि गावों में हर भाईचारे के लोगों को लामबंद करने के लिए बड़े स्तर पर मुहिम शुरू की जाए। इस प्रोग्राम को सफल बनाने के लिए खुशहाली के रक्षकों (जीओजी) और पुलिस फोर्स की तरफ से मिलकर काम किया जाए। विधायक धालीवाल ने कहा कि कैप्टन सरकार की ओर से पंजाब वासियों को कोरोना से बचाने व स्वस्थ एवं सुरक्षित रखने के लिए सभी पुख्ता प्रबंध किए गए है। इस मौके पर एसडीएम शायरी मलहोत्रा, नगर सुधार ट्रस्ट के चेयरमैन सोहन लाल बंगा, जिला परिषद सदस्य नीशा रानी, ब्लाक समिति के चेयरमैन गुरदयाल सिंह भुल्लाराई, बोबी बिनिंग भी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी