निगम कमिश्नर ने डेंगू और डायरिया की रोकथाम के जांचे प्रबंध

नगर निगम फगवाड़ा के कमिश्नर चरनदीप सिंह ने अधिकारियों के साथ बैठक की।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Oct 2021 08:52 PM (IST) Updated:Fri, 22 Oct 2021 08:52 PM (IST)
निगम कमिश्नर ने डेंगू और डायरिया की रोकथाम के जांचे प्रबंध
निगम कमिश्नर ने डेंगू और डायरिया की रोकथाम के जांचे प्रबंध

संवाद सहयोगी, फगवाड़ा : नगर निगम फगवाड़ा के कमिश्नर चरनदीप सिंह ने पद संभालने के तुरंत बाद डेंगू और डायरिया की रोकथाम के लिए खुद कमान संभाल ली है। उन्होंने शुक्रवार को सिविल अस्पताल फगवाड़ा में एसएमओ डा लैंबर राम, सचिव अनीश बांसल, एक्सईएन बलजिंदर सिंह, पंजाब वाटर सप्लाई और सीवरेज बोर्ड के प्रदीप चौटानी एसडीई, सुखविंदर सिंह जेई, नवदीप सिंह बेदी जेई, मलकीत सिंह चीफ सेनेटरी इंस्पेक्टर के साथ डायरिया और डेंगू की बीमारी की रोकथाम के के लिए किए जा रहे प्रबंधों जायजा लिया का जायजा लिया। उन्होंने वाटर जल सप्लाई और सीवरेज बोर्ड और नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश करते हुए कहा कि शहर में पीने वाले पानी की सप्लाई और पानी की निकासी का विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने सीवरेज बोर्ड के आधिकारियों को कहा कि जहां कही भी पानी की लीकेज की समस्या है उसे पहल के आधार पर तुरंत हल किया जाए। पंजाब वाटर सप्लाई और सीवरेज बोर्ड के एसडीई प्रदीप चौटानी ने बताया कि मोहल्ला शाम नगर, पीपा रंगी और शिवपुरी में विशेष टीमें लगाकर कनेक्शन चेक किए और कई जगह से पानी के पाइपों की लाइनें ठीक की गई हैं। एसएमओ ने बताया कि मरीजों की स्थिति में बहुत सुधार हो रहा है और स्थिति काबू में है। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से डोर टू डोर सर्वे किया गया गया है, जिससे बीमारी का असली कारण ढूंढकर उनका हल किया जा सके।

शहरवासी सफाई का ध्यान रखें : चरनदीप सिंह

निगम कमिश्नर ने शहर वासियों से अपील करते हुए कहा कि डायरिया और डेंगू से बचाव के लिए अपने आसपास की साफ-सफाई का ध्यान रखें। घरों में किसी भी जगह कूलर टंकी, टायर और बर्तन में पानी जमा न होने दें। उन्होंने सिविल अस्पताल में उपचाराधीन मरीजों से मुलाकात की तथा हाल जाना।

chat bot
आपका साथी