लोगों को मिल रहा प्रदेश सरकार की योजनाओं का मिल रहा लाभ : धालीवाल

फगवाड़ा के विधायक बलविंदर सिंह धालीवाल ने कहा कि प्रदेश सरकार लोगों के हित में काम कर रही है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 01 Dec 2021 10:18 PM (IST) Updated:Wed, 01 Dec 2021 10:18 PM (IST)
लोगों को मिल रहा प्रदेश सरकार की योजनाओं का मिल रहा लाभ : धालीवाल
लोगों को मिल रहा प्रदेश सरकार की योजनाओं का मिल रहा लाभ : धालीवाल

संवाद सहयोगी, फगवाड़ा : मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी की सरकार राज्य और पंजाब के लोगों के हित में काम कर रही है। सरकार की ओर से प्रदेश के लोगों के हित में शुरू की गई योजनाओं का लोगों को जमीनी स्तर पर लाभ मिल रहा है। यह बात विधायक बलविदर सिंह धालीवाल (रिटायर्ड आइएएस) ने पत्रकारों के साथ बातचीत में कही। विधायक ने कहा कि पिछले चार साल से कांग्रेस सरकार लगातार हर वर्ग के विकास के लिए कार्यरत है एवं समाज के हर वर्ग को ऊपर उठाने का सफल प्रयास किया जा रहा है। लोगों को गरीबी और असमानता के दायरे से बाहर लाया जा रहा है। सरकार का पूरा प्रयास है कि वे राज्य के अन्य विकसित वर्गों के साथ कंधे से कंधा मिला कर आगे बढ़े और अपनी तरक्की के साथ ही राज्य की तरक्की में भी समुचित योगदान दें। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार जरूरतमंद लोगों के हित में विशेष योजनाएं चला रही है। इसमें सरकार ने आटा दाल स्कीम के तहत नीले कार्डों की बजाए नए स्मार्ट कार्ड बनाए ताकि इस स्कीम को सुचारू तौर पर योग्य लाभार्थी तक पहुंचाया जा सके। इन नए स्मार्ट कार्ड की मदद से बिचौलियों द्वारा जो सेंध जाती थी, उस पर अब सफलता से लगाम लगाई जा सकी है। सरकार द्वारा प्रदान किया जाने वाला आज एक रुपया भी लाभार्थी तक 100 प्रतिशत पहुंच रहा है। पंजाब सरकार के लिए ये एक बड़ी सफलता है। इसके अलावा मुख्यमंत्री चन्नी की ओर से जरूरतमंद लोगों को बड़ी राहत देते हुए बिजली का बकाया बिल भी माफ कर दिया गया है। वहीं बिजली विभाग की ओर से लोगों के बिजली के कनेक्शन को काटने पर भी पाबंदी लगाई गई है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार पूरा प्रयास कर रही है कि राज्य के गरीबों और सुविधाओं से वंचित लोगों के लिए जो भी योजना बनाई जाए, उसका पूरा लाभ उन तक पहुंचे। विधायक ने आरोप लगाया कि पूर्व की अकाली भाजपा सरकार के शासन में बीते दौर में इन योजनाओं का एक बहुत थोड़ा हिस्सा ही लाभार्थी तक पहुंच पाता था। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार का लक्ष्य जनकल्याण के कार्यो को अधिक से अधिक करना है ताकि प्रदेश के किसी भी व्यक्ति को अपना जीवन व्यतीत करने में कोई दिक्कत न आए।

chat bot
आपका साथी