सरकार पर फूटा निगम कर्मियों का गुस्सा

नगर पालिका कर्मचारी संगठन कपूरथला ने अपनी मांगों को लेकर प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 01 Dec 2020 07:16 PM (IST) Updated:Tue, 01 Dec 2020 07:16 PM (IST)
सरकार पर फूटा निगम कर्मियों का गुस्सा
सरकार पर फूटा निगम कर्मियों का गुस्सा

संवाद सहयोगी, कपूरथला : नगर पालिका कर्मचारी संगठन कपूरथला ने अपनी मांगों को लेकर प्रदेश अध्यक्ष सरदारी लाल शर्मा व जिलाध्यक्ष गोपाल थापर की अध्यक्षता में प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शनकारियों ने शहीद भगत सिंह चौक में सरकार का पुतला जलाया तथा नारेबाजी कर अपना गुस्सा भी जाहिर किया। इसके उपरांत प्रदर्शनकारियों ने अपनी मांगों को लेकर संबंधी डिप्टी कमिश्नर दीप्ति उप्पल के नाम तहसीलदार मनवीर सिंह ढिल्लों को मांग पत्र भी सौंपा।

प्रदर्शन के दौरान कर्मचारियों को संबोधित करते हुए सरदारी लाल शर्मा व गोपला थापर ने बताया कि नगर पालिका कर्मचारी संगठन की ओर से नगर निगम, कौंसिल व पंचायतों में काम कम रहे कर्मचारियों की मांगों संबंधी विचार करने के लिए बैठक करने के लिए लिखा गया था परंतु सरकार की ओर से अभी तक यूनियन के साथ विचार करने के लिए बैठक संबंधी कोई समय नहीं दिया गया। उन्होंने कहा कि 11 दिसंबर को सुबह 11 बजे पंजाब सरकार के कैबिनेट मंत्री ब्रहम महिदरा की पटियाला स्थिल कोठी का घेराव करके धरना दिया जाएगा। इसके बावजूद यूनियन की मांगों को नहीं माना गया, तो इस संघर्ष को ओर तेज किया जाएगा। इस अवसर पर सीनियर उपाध्यक्ष विक्रम घई, महासचिव मनोज रत्ती, चेयरमैन राजेश सहोता, अनिल सहोता, रोहित सहोता, तिलकराज, विजय कुमार, संजय धीर, भजन सिंह, तरलोचन सिंह, नरिदर सिंह बंटी, पवन खन्ना, प्रितपाल सिंह, राजबीर सिंह, नरेश मट्टू, संजीव कुमार नाहर, नरेश भट्टी, अशोक मट्टू, मंगा मान, करन, सचिन, सुनीता, पवन रेखा, अनीता कुमारी, रेखा घई, चेतना, बिमला, आशा रानी और समूह कर्मचारी उपस्थित हुए।

ये है कर्मचारियों की मुख्य मांगें

-ठेका प्रणाली समाप्त करके काम करते सफाई सेवक, सीवरमैन, माली, बेलदार, इलेक्ट्रीशियन, पंप आपरेटर, कंप्यूटर आपरेटर, क्लर्क, ड्राइवर और फायर ब्रिगेड में काम कर रहे कंट्रैक्ट कर्मचारियों को रेगुलर किया जाए।

-शहरों की बीट अनुसार सफाई सेवकों की भर्ती की जाए।

-जिन कर्मचारियों से 31 दिसंबर 2011 तक पेंशन संबंधी आप्शन ली है, उनको पेंशन ली जाए।

-एक जनवरी 2004 की नई पेंशन स्कीम रद की जाए तथा पुरानी पेंशन स्कीम सहित सभी लाभ दिए जाए।

-सफाई कर्मचारी के लिए स्पेशल भत्ता 1000 रुपये प्रति महीना किया जाए।

योग्यता रखने वाले सफाई कर्मचारी, सीवरमैन, माली आदि को प्रोमोशन दिया जाए।

chat bot
आपका साथी