टीम ने फास्ट फूड की रेहड़ियों की चेकिंग की, 9 सैंपल भरे

संवाद सहयोगी, कपूरथला : सहायक कमिश्नर डॉ. हरजोत पाल ¨सह, फूड सेफ्टी अधिकारी डॉ. सतनाम ¨सह ने शहर में फास्ट फूड की रेहडिंयों की अचानक चेकिंग की।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Nov 2018 02:06 AM (IST) Updated:Sat, 17 Nov 2018 02:06 AM (IST)
टीम ने फास्ट फूड की रेहड़ियों की चेकिंग की, 9 सैंपल भरे
टीम ने फास्ट फूड की रेहड़ियों की चेकिंग की, 9 सैंपल भरे

संवाद सहयोगी, कपूरथला : सहायक कमिश्नर डॉ. हरजोत पाल ¨सह, फूड सेफ्टी अधिकारी डॉ. सतनाम ¨सह ने शहर में फास्ट फूड की रेहडिंयों की अचानक चेकिंग की। टीम ने 5 सैंपल भरे। जिनमें टिक्की, बर्गर, सांभर, सनैक सौस व बादाम शेक शामिल थे। टीम ने ढिलवा टोल पलाजा में लगाए नाके के दौरान विभिन्न वाहनों से पनीर, देसी घी, व नमकीन के सैंपल भरे। डॉ. हरजोत पाल ¨सह ने कहा कि 9 सैंपल जांच के लिए स्टेट फूड लेबोरेटरी भेजे जएंगे। उन्होंने कहा कि सैंपल फेल होने पर दोषियों के खिलाफ फूड सेफ्टी एक्ट तहत कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने सड़कों किनारे फास्ट फूड बेचने वालों को आदेश दिए कि वह साफ सफाई का खास ध्यान रखें। दस्ताने पहन कर व पीने व बर्तन धोने वाले पानी को अगल रखें, सामान ढंककर रखें।

chat bot
आपका साथी