विद्यार्थियों को ओजोन मंडल का महत्व बताया

फगवाड़ा एन्वायरमेंट एसोसिएशन ने गुरु हरगोबिद नगर स्थित ब्लड बैंक में ओजोन दिवस मनाया

By JagranEdited By: Publish:Sat, 18 Sep 2021 12:00 AM (IST) Updated:Sat, 18 Sep 2021 12:00 AM (IST)
विद्यार्थियों को ओजोन मंडल का महत्व बताया
विद्यार्थियों को ओजोन मंडल का महत्व बताया

संवाद सहयोगी, फगवाड़ा : फगवाड़ा एन्वायरमेंट एसोसिएशन ने गुरु हरगोबिद नगर स्थित ब्लड बैंक में विश्व ओजोन दिवस उत्साह पूर्वक मनाया। एसोसिएशन के प्रधान केके सरदाना के दिशा-निर्देशानुसार लायंस क्लब फगवाड़ा डायमंड के सहयोग से आयोजित समागम के दौरान लवली प्रोफेशनल युनिवर्सिटी के एसोसिएट प्रोफेसर एवं डीन डा. राजन मिगलानी मुख्य वक्ता के रूप में शामिल हुए। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित करीब पचास विद्यार्थियों को प्रोजेक्टर के जरिये बताया कि ओजोन परत क्या है। यह नष्ट क्यों हो रही है और इसको बचाने के लिए क्या किया जाना चाहिए। राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित साइंस टीचर गुरमीत सिंह ने ओजोन संबंधी इस वर्ष के थीम से अवगत करवाया तथा छात्रों से इस संबंध में प्रश्न भी पूछे तथा उनके ज्ञान में वृद्धि की। सही जवाब देने वाले छात्रों को पुरस्कृत करके प्रोत्साहित किया गया। टीडी चावला तथा मास्टर नरेश कोहली ने भी अपने विचार पेश किए। उन्होंने कहा कि ग्लोबल वार्मिग से दिन प्रतिदिन ओजोन परत का नुकसान हो रहा है। इसका मुख्य कारण जंगलों की कटाई है। पौधा लगाने से ही पर्यावरण को ग्लोबल वार्मिग के संकट से बचाया जा सकता है। उन्होंने लोगों को अधिक से पौधे लगाने के लिए प्रेरित किया। मंच संचालन करते हुए एसोसिएशन के महासचिव मलकीयत सिंह रघबोत्रा ने वक्ताओं का आभार जताया। मुख्य वक्ता डा. मिगलानी को स्मृति चिन्ह भेंट कर एसोसिएशन की ओर से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विश्वामित्र शर्मा, लेक्चरार अभी राम स्याल, रूप लाल, मोहन लाल तनेजा, कृष्ण कुमार, गुलाब सिंह के अलावा लायंस क्लब फगवाड़ा डायमंड के प्रधान गुरप्रीत सिंह सैनी सहित अन्य क्लब सदस्य व गणमान्य उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी