सुखचैन कबडडी क्लब ने ट्रॉफी पर किया कब्जा

प्रकाशोत्सव को समर्पित गांव धुमाना में कबड्डी टूर्नामेंट करवाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 Feb 2020 02:03 AM (IST) Updated:Tue, 18 Feb 2020 02:03 AM (IST)
सुखचैन कबडडी क्लब ने ट्रॉफी पर किया कब्जा
सुखचैन कबडडी क्लब ने ट्रॉफी पर किया कब्जा

संवाद सूत्र, फगवाड़ा : गांव घुमणां में श्री गुरु रविदास जी के प्रकाशोत्सव को समर्पित पांचवां वार्षिक कबड्डी कप गुरु रविदास स्पो‌र्ट्स एंड वेलफेयर क्लब व एनआरआइ के सहयोग के साथ चेयरमैन बलवीर सिंह बैंस कनाडा और प्रधान पाल सिंह मेहलीआणा की अध्यक्षता में करवाया गया। कबड्डी कप में सुखचैन कबड्डी क्लब फगवाड़ा की टीम जिसमें सुरिदर सिंह व गुरदीप सिंह शामिल थे, ने 1.25 लाख रुपये का पहला इनाम जीता। दूसरा इनाम बाबा जोरावर सिंह बाबा फतेह सिंह कबड्डी क्लब ने हासिल किया। प्रबंधकों की ओर से उन्हें एक लाख रुपये का इनाम दिया गया।

मैच के उपरांत विभिन्न कलाकारों ने श्री गुरु रविदास महाराज के जीवन पर शबद गायन किए। विजेता टीम के खिलाड़ियों को विधायक राणा गुरजीत सिंह ने सम्मानित किया। इस मौके पर विधायक डॉ. सुखविंदर कुमार ने कहा कि खेलों को प्रोत्साहित करना प्रशंसनीय कार्य है। स्वस्थ शरीर के साथ मन भी स्वस्थ रहता है। उन्होंने कहा कि देश और समाज के विकास के लिए तंदरूस्त नागरिक का होना बहुत जरुरी है। प्रिंसिपल जगतार सिंह मान ने विधायक डॉ. सुखविंदर कुमार का आभार प्रकट किया। इस मौके पर एसडीएम ज्योति बाला मट्टू, चेयरमैन बलवीर सिंह बैंस, प्रधान पाल सिंह, सुरिदर कौर, बलबीर कौर , रघबीर सिंह, हरभजन सिंह, कलजीत बंगा, धर्मा बैंस, सुखदेव सिंह, रणधीर सिंह, बलविंदर सिंह, प्रिंस बैंस, योगेश छाबड़ा, सुरजीत सिंह, भोटू शाह, जसपाल बंगा, विजय पाल सिंह, गुरदीप सिंह, कश्मीर सिंह, जसविंदर पाल, जीवन सिंह भी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी