सुखबीर बादल का 13 सूत्रीय एजेंडा बदलेगा पंजाब की तस्वीर : डा. उपिन्दरजीत

शिरोमणि अकाली दल पंजाब की जनता के हित के लिए हमेशा तत्पर रहा और नई सोच और प्रोग्राम देता रहा है। ये शब्द डा. उपिंदरजीत कौर पूर्व मंत्री पंजाब ने ऐतिहासिक गांव डल्ला में अकाली दल और बसपा नेताओं की मीटिग में कहे।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 05 Aug 2021 10:26 PM (IST) Updated:Thu, 05 Aug 2021 10:26 PM (IST)
सुखबीर बादल का 13 सूत्रीय एजेंडा बदलेगा पंजाब की तस्वीर : डा. उपिन्दरजीत
सुखबीर बादल का 13 सूत्रीय एजेंडा बदलेगा पंजाब की तस्वीर : डा. उपिन्दरजीत

संवाद सहयोगी, सुल्तानपुर लोधी : 'शिरोमणि अकाली दल पंजाब की जनता के हित के लिए हमेशा तत्पर रहा और नई सोच और प्रोग्राम देता रहा है।' ये शब्द डा. उपिंदरजीत कौर पूर्व मंत्री पंजाब ने ऐतिहासिक गांव डल्ला में अकाली दल और बसपा नेताओं की मीटिग में कहे। पूर्व मंत्री ने शिअद प्रधान सुखबीर सिंह बादल और बसपा सुप्रीमो मायावती द्वारा पंजाब विधानसभा चुनाव के मद्देनजर घोषित 13 सूत्रीय एजेंडे के बारे में जानकारी दी। बताया कि पंजाब के भविष्य को नई दिशा देने के लिए यह प्रोग्राम बहुत कारगर सिद्ध होगा। यह एजेंडा किसान, मजदूरों, महिलाओं और मेहनतकश लोगों के कल्याण का एजेंडा है। माता खीवी योजना के तहत नीलेकार्ड धारक महिलाओं को 2000 रुपये महीना दिया जाएगा, जोकि बहुत ही सराहनीय है।

सीनियर अकाली नेता इंजीनियर स्वर्ण सिंह ने कहा कि सुखबीर सिंह बादल द्वारा दिया गया 13 सूत्रीय एजेंडा पंजाब में असली खुशहाली लाएगा। अकाली दल के प्रधान द्वारा जो ऐलान किया गया है, वह अकाली दल और बसपा की सरकार आने पर पूरा किया जाएगा गुरप्रीत कौर रूही मेंबर गुरूद्वारा प्रबंधक समिति, सरवन सिंह कुलार मेंबर शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक ने कहा कि सुखबीर सिंह बादल ने जो कहा, वह किया। इस मौके पर हरजिंदर सिंह विर्क, सुरजीत सिंह ढिल्लों पूर्व चेयरमैन मार्केट समिति, सुखचैन सिंह, विजयपाल सिंह आढ़तिया, कुलदीप सिंह जिला एससी विग प्रधान कपूरथला, बीबी बलजीत कौर पूर्व मेंबर ब्लाक समिति कमालपुर, जत्थेदार इन्द्र सिंह लाटिया बाल, बाबा जीत सिंह तोती, डा. बलजीत सिंह, चैचल सिंह, मनजीत सिंह जम्मू, इन्द्रजीत सिंह, रणजीत सिंह डल्ला आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी