सीबीएसई दसवीं की परीक्षा में लार्ड महावीरा जैन स्कूल के विद्यार्थी छाए

लार्ड महावीरा जैन पब्लिक स्कूल का सीबीएसई दसवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम शानदार रहा।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 04 Aug 2021 11:43 PM (IST) Updated:Wed, 04 Aug 2021 11:43 PM (IST)
सीबीएसई दसवीं की परीक्षा में लार्ड महावीरा जैन स्कूल के विद्यार्थी छाए
सीबीएसई दसवीं की परीक्षा में लार्ड महावीरा जैन स्कूल के विद्यार्थी छाए

संवाद सहयोगी, फगवाड़ा : लार्ड महावीरा जैन पब्लिक स्कूल का सीबीएसई दसवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। इस साल दसवीं में कुल 193 बच्चों का परीक्षा परिणाम आया। छात्रा कविता ने 94.6 प्रतिशत अंकों के स्थान पहला स्थान, रहबर सिंह बसरा 93.8 प्रतिशत अंकों के साथ दूसरा स्थान, जबकि अमरिंदर कौर 93.4 प्रतिशत अंकों के साथ तीसरा स्थान हासिल कर स्कूल और अभिभावकों का नाम रोशन किया है। स्कूल के सात विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से ज्यादा अंक, 32 विद्यार्थियों ने 80 प्रतिश जबकि 45 विद्यार्थियों ने 70 प्रतिशत से ज्यादा अंक हासिल किया है। स्कूल प्रबंधक कमेटी के प्रधान रमेश जैन ने 10वीं की परीक्षा में शानदार प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि यह परिणाम उनकी मेहनत का फल है। बच्चे उन्नति के शिखर पर अग्रसर हो, यही कामना है। स्कूल प्रिसिपल गगनदीप खैरा ने छात्रों व उनके माता-पिता तथा अध्यापकों को बधाई दी। मौके पर सचिव सुभाष जैन, कोषाध्यक्ष ललित जैन, समवंयक अश्विनी कुमार व अन्य उपस्थित थे।

कैंब्रिज की आरूशाी शर्मा ने हासिल किए 94.2 प्रतिशत अंक

संवाद सहयोगी, फगवाड़ा : कैंब्रिज इंटरनेशनल स्कूल की छात्रा आरूशी शर्मा ने सीबीएसई 10वीं की परीक्षा में 94.2 प्रतिशत अंक हासिल कर माता-पिता तथा स्कूल का नाम रोशन किया है। स्कूल के प्रिसिपल जोरावर सिंह ने आरूशाी के पिता राजीव वर्मा और मां इंदु बाला को बधाई दी है। आरूशी शर्मा ने 10वीं की शानदार परिणामों का श्रेय अपने माता-पिता और अध्यापकों को दिया है। आरूशाी ने कहा कि उनके मार्ग दर्शन पर चलकर ही उन्होंने यह मुकाम हासिल किया है। प्रिसिपल जोरावर सिंह ने छात्रा आरूशी को बधाई दी और भविष्य के शुभकामनाएं दी है।

chat bot
आपका साथी