बावा लालवानी स्कूल के छात्रों ने मनाया समानता दिवस

बावा लालवानी पब्लिक स्कूल के बारहवीं कक्षा के छात्रों ने डा. बीआर आंबेडकर जयंती पर विचार पेश किए।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 15 Apr 2021 06:55 PM (IST) Updated:Thu, 15 Apr 2021 06:55 PM (IST)
बावा लालवानी स्कूल के छात्रों ने मनाया समानता दिवस
बावा लालवानी स्कूल के छात्रों ने मनाया समानता दिवस

संवाद सहयोगी, कपूरथला : बावा लालवानी पब्लिक स्कूल के बारहवीं कक्षा के छात्रों ने डा. बीआर आंबेडकर जयंती पर विचार पेश किए। इस दौरान उन्होंने कहा कि आंबेडकर जयंती पूरे विश्व में मनाई जाती है। इस दिन को समानता दिवस और ज्ञान दिवस के रूप में भी मनाया जाता है। क्योंकि जीवन भर समानता के लिए संघर्ष करने वाले आंबेडकर को समानता और ज्ञान के प्रतीक माना जाता है। आंबेडकर को विश्व भर में उनके मानवाधिकार आंदोलन संविधान निर्माता और उनकी प्रकांड विद्वता के लिए जाने जाते हैं और यह दिवस उनके प्रति सम्मान व्यक्त करने के लिए मनाया जाता है। आंबेडकर के जन्मदिवस पर हर वर्ष उनके करोड़ों अनुयायी उनके जन्मस्थल भीम जन्मभूमि महू (मध्य-प्रदेश), बौद्ध धम्म दीक्षास्थल, दीक्षाभूमि, नागपुर, उनका समाधि स्थल चैत्य भूमि, मुंबई जैसे कई स्थानीय जगहों पर उनके अभिवादन करने के लिए एकत्रित होते हैं। सरकारी कार्यालयों और भारत के बौद्ध-विहारों में भी आंबेडकर को नमन किया जाता है। विश्व के 100 से अधिक देशों में आंबेडकर जयंती मनाई जाती है। प्रधानाचार्या डा. एकता धवन ने विद्यार्थियों को शाबाशी दी तथा बताया कि डा. भीमराव आंबेडकर ने अपने जीवन काल में समानता के लिए संघर्ष किया और इसी कारण समानता और ज्ञान के प्रतीक माने जाते हैं।

chat bot
आपका साथी