पराली जलाने पर होगी कड़ी कार्रवाई : एडीसी

फगवाड़ा के नगर निगम के मीटिंग हाल में वीरवार को एडीसी राजीव वर्मा की ओर से किसानों द्वारा खेतों में पराली को आग लगाए जाने के मामलों पर अधिकारियों द्वारा की गई कार्रवाई को लेकर बैठक की गई।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Oct 2020 07:30 AM (IST) Updated:Fri, 30 Oct 2020 07:30 AM (IST)
पराली जलाने पर होगी कड़ी कार्रवाई : एडीसी
पराली जलाने पर होगी कड़ी कार्रवाई : एडीसी

संवाद सहयोगी, फगवाड़ा : फगवाड़ा के नगर निगम के मीटिंग हाल में वीरवार को एडीसी राजीव वर्मा की ओर से किसानों द्वारा खेतों में पराली को आग लगाए जाने के मामलों पर अधिकारियों द्वारा की गई कार्रवाई को लेकर बैठक की गई। बैठक में एसडीएम पवित्र सिंह भी विशेष तौर पर मौजूद रहे। बैठक के दौरान एडीसी राजीव वर्मा ने कहा कि पंजाब सरकार के आदेशों के अनुसार पराली को आग लगाने को लेकर किसानों को 2500 रुपये से लेकर 15 हजार रूपए तक जुर्माना हो सकता है। वहीं किसानों के माल रिकार्ड में लाल एंट्री की जाती है। उन्होंने कहा कि पटवारी अपने-अपने हलके के अंदर मुनादी के द्वारा किसानों को आग के चलते होने वाले नुकसान के बारे में जागरुक करवाएंगे। जिसमें विशेषकर मानव जीवन पर पड़ने वाले प्रभावों और जमीन को होने वाले नुकसान के बारे में बताया जाएगा। उन्होंने कहा कि हवा को गुणवत्ता का सूचक अंक 300 के स्तर पर पहुंच गया, जोकि पंजाब प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड के अनुसार खतरनाक है। बैठक के दौरान एडीसी ने कहा कि पराली को आग लगाने जाने के मामलों पर तुरंत कार्रवाई को यकीनी बनाया जाए। इस मौके खेतीबाड़ी, बिजली बोर्ड सहित पजंाब प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड के अधिकारी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी