लोगों को बेहतर सेहत सुविधा मुहैया करवाएगी प्रदेश सरकार : धालीवाल

प्रदेश सरकार लोगों को बेहतर सेहत सुविधा देने के लिए वचनबद्ध है। यह बात विधायक बलविंदर सिंह धालीवाल ने कही।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 15 Dec 2019 02:33 AM (IST) Updated:Sun, 15 Dec 2019 06:10 AM (IST)
लोगों को बेहतर सेहत सुविधा मुहैया करवाएगी प्रदेश सरकार : धालीवाल
लोगों को बेहतर सेहत सुविधा मुहैया करवाएगी प्रदेश सरकार : धालीवाल

संवाद सहयोगी, फगवाड़ा : प्रदेश सरकार की मिशन तंदुरुस्त पंजाब मुहिम के तहत शनिवार को शहर के वार्ड नंबर आठ में समागम का आयोजन कांग्रेस नेता बोबी बेदी की अगुआई में किया गया। समागम में विधायक बलविंदर सिंह धालीवाल (रिटायर्ड आइएएस) विशेष तौर पर शामिल हुए। उनके साथ जिला कांग्रेस कमेटी के कोआर्डीनेटर दलजीत राजू दरवेश पिंड, ब्लाक कांग्रेस फगवाड़ा शहरी प्रधान संजीव बुग्गा पार्षद शामिल हुए। लोगों को सेहत बीमा योजना के कार्ड बांटे गए।

धालीवाल ने बताया कि उक्त स्कीम के तहत हर कार्ड धारक किसी भी सरकारी अथवा योजना के तहत पंजीकृत किसी भी प्राईवेट अस्पताल में पांच लाख रुपए तक के निशुल्क ईलाज की सुविधा ले सकता है। उन्होंने कहा कि पंजाब की कैप्टन अमरिदर सिंह सरकार प्रदेश की जनता को सस्ती एवं बेहतर सेहत सुविधाएं देने के लिए वचनबद्ध है। सरकारी अस्पतालों में भी बेहतर ईलाज एवं हर आधुनिक सुविधा का लाभ देना सुनिश्चित बनाया जा रहा है। इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस सचिव अवतार सिंह सरपंच पंडवा, पूर्व ब्लाक प्रधान मदन मोहन बजाज, सरपंच जगजीवन खलवाड़ा, वरुण बंगड़, गुरजीत पाल वालिया, हरिओम गुप्ता, साबी, राजन बेदी, कपिल, प्रिंस, राजू वर्मा, राजेश पलटा, गिन्नी, जसवंत सिंह, निर्मल सिंह लड्डू, कृष्ण लाल छाबड़ा, हेमराज जोशी, बंटी गिल आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी