भाणोकी में 15 लाख से बनेगा स्टेडियम

फगवाड़ा के गांव भाणोकी में स्टेडियम का निर्माण करवाया जा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Jun 2021 07:17 PM (IST) Updated:Sun, 20 Jun 2021 07:17 PM (IST)
भाणोकी में 15 लाख से बनेगा स्टेडियम
भाणोकी में 15 लाख से बनेगा स्टेडियम

संवाद सहयोगी, फगवाड़ा :मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिदर सिंह की सरकार प्रदेश हित में काम कर रही है। सरकार मकसद प्रदेश के हर वर्ग को सशक्त बनाना और युवाओं को खेलों के प्रति प्रोत्साहित करना है। इसी के तहत मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिदर सिंह की ओर से पंजाब के गांवों में मल्टी खेल स्टेडियम का निर्माण करवाया जा रहा है। यह बात विधायक बलविदर सिंह धालीवाल (रिटायर्ड आइएएस) ने गांव भाणोकी स्टेडियम के उदघाटन के दौरान कहें। उन्होंने कहा कि पंजाब की कांग्रेस सरकार अपने शासन काल के पहले दिन से लोक भलाई योजनाओं और विकास कार्यों पर जोर दे रही है। कोरोना संकट के बावजूद भी सरकार राज्य का समूचित विकास करवा रही है। पंजाब के युवाओं को खेलों में प्रति प्रोत्साहित करने और उन्हें नशे से दूर करने के लिए कैप्टन सरकार की ओर से कई प्रकार की योजनाएं चलाई जा रही है। इसी कड़ी के तहत पंजाब के गांवों में मल्टी स्पो‌र्ट्स स्टेडियम का निर्माण किया जा रहा है। इसी योजना के तहत गांव भानोकी में खेल स्टेडियम का निर्माण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि गांव में खेल स्टेडियम के बनने से नौजवान खेलों की ओर प्रोत्साहित होंगे और अपनी सेहत का खास ख्याल रख सकेंगे। उन्होंने बताया कि स्टेडियम और ओपन जिम के निर्माण के लिए पंजाब सरकार की तरफ से 15 लाख की ग्रांट जारी की गई है। विधायक धालीवाल ने कहा कि गांववासी और एनआरआइ भी इस कार्य के लिए पूरा सहयोग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि निर्माण पूरा होने पर स्टेडियम बहुत ही सुंदर दिखेगा और यह गांव के आकर्षण का केंद्र होगा। विधायक धालीवाल ने कहा कि कैप्टन सरकार के पास फगवाड़ा के विकास के लिए ग्रांट की कमी नहीं है। सीनियर कांग्रेस नेता राममूर्ति भानोकी, प्रकाश राम, जतिदर निक्का, कुलविदर सिंह सरपंच अठौली व बाबी ठक्करकी ने विधायक धालीवाल का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वह फगवाड़ा वासियों कके हितों में शानदार काम रहे है और लोगों की जनहित से जुडी हर समस्या का समाधान पहल के आधार पर करते है। इस मौके पर बीडीपीओ सुखदेव सिंह, ब्लाक समिति के चेयरमैन गुरदयाल सिंह, निशा रानी जिला परिषद सदस्य, सुच्चाराम, प्रकाश राम, बाबी ठक्करकी, कुलविदर सिंह, जगजीत बिट्टू, प्रमोद जोशी, सोम प्रकाश, देशराज झली, जतिदर निक्का, कश्मीरी लाल, सुखपाल सिंह बिनिग, जीता अटवाल, बिदा भानोकी, विवेक जोशी, पवन व अन्य मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी