इंटर हाउस खो-खो में स्फायर और आइवरी हाउस रहे विजेता

डिप्स स्कूल उग्गी में इंटर हाउस लड़कों और लड़कियों की खो-खो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 11 Nov 2021 06:42 PM (IST) Updated:Thu, 11 Nov 2021 06:42 PM (IST)
इंटर हाउस खो-खो में स्फायर और आइवरी हाउस रहे विजेता
इंटर हाउस खो-खो में स्फायर और आइवरी हाउस रहे विजेता

संवाद सहयोगी, कपूरथला : डिप्स स्कूल उग्गी में इंटर हाउस लड़कों और लड़कियों की खो-खो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें चारो सदनों के विद्यार्थियों ने टीम बनाकर पूरे उत्साह के साथ भाग लेकर बढि़या प्रदर्शन किया। लड़कियों की प्रतियोगिता में स्फायर हाउस ने पहला स्थान हासिल किया। इसमें मनवीर, नवलीन कौर, जैसमीन कौर, एकमप्रीत कौर, गुरलीन कौर, इशिका, मानवी, परमप्रीत कौर, मनसिमरन कौर, प्रभसिमरन टीम में शामिल रही। लड़कों की प्रतियोगिता में आइवरी हाउस ने पहला स्थान प्राप्त किया। इसमें रोहित कुमार, हेमंत कुमार, भरत, गुरकमलप्रीत कौर, सोनम, जोवनप्रीत , प्रणव, जसप्रताप सिंह, अमनजोत सिंह, हरमनजीत, जसकरण, इशान टीम में शामिल रहे।

प्रिंसिपल दीपक राणा ने विजेता टीम को पुरस्कार देकर सम्मानित किया और बाकी टीमों को अगली प्रतियोगिता में इसी तरह अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया। एमडी तरविदर सिंह और सीईओ मोनिका मंडोत्रा ने कहा कि खेल हमारी शारीरिक और मानसिक शक्ति का विकास करती है। एकेडमिक्स के साथ खेलों का भी बहुत महत्व है। हमें स्टूडेंट्स को पढ़ाई के साथ खेलों के लिए भी प्रेरित करना चाहिए। यदि उनका रूझान किसी खेल या कल्चरल गतिविधि में है तो हमें उसे उसके लिए प्रोत्साहित करना चाहिए।

chat bot
आपका साथी