कृषि विधेयक के विरोध में सोसायटी ने ने निकाली ट्रैक्टर रैली

कृषि विधेयक के विरोध में सोमवार को फगवाड़ा में अरदास वेलफेयर सोसायटी ने ट्रैक्टर रैली निकाली।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 29 Sep 2020 02:08 AM (IST) Updated:Tue, 29 Sep 2020 02:08 AM (IST)
कृषि विधेयक के विरोध में सोसायटी ने ने निकाली ट्रैक्टर रैली
कृषि विधेयक के विरोध में सोसायटी ने ने निकाली ट्रैक्टर रैली

संवाद सहयोगी, फगवाड़ा : कृषि विधेयक के विरोध में सोमवार को अरदास वेलफेयर सोसायटी के प्रधान बोबी वर्मा के नेतृत्व में ट्रैक्टर रैली (रोष मार्च) निकाली गई। ट्रैक्टर रैली फगवाड़ा-बंगा रोड पर स्थित बिजली घर से पास से शुरू हुई जोकि गुरु हरगोबिंद नगर में स्थित ब्लड बैंक के पास पहुंच कर समाप्त हुई। सोसायटी की ओर से निकाली जा रही रैली में बड़ी संख्या से किसानों, आढ़तियों सहित युवाओं ने भाग लिया। रैली में विधायक बलविंदर सिंह धालीवाल विशेष रूप से शामिल हुए तथा झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया गया।

पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुए विधायक धालीवाल ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार पूरी तरह से तानाशाही से काम लेकर जबरन किसान विरोधी बिलों को किसान भलाई बिल बताकर संसद में पास कर अपने पूंजीपति दोस्तों को लाभ पहुंचाना चाहती है तथा देश के अन्नदाता को अपनी ही धरती पर बंधुआ मजदूर बना कर रखना चाहती है। कृषि विधेयक के विरोध में किसान ही नहीं दुकानदार, श्रमिक, आढ़ती, समाजिक जत्थेबंदियां बिना किसी राजसी भेदभाव के सड़कों पर है। अरदास वेलफेयर सोसायटी के प्रधान बोबी वर्मा ने कहा कि कहा कि किसान पहले ही आर्थिक तंगी का शिकार है। केंद्र सरकार उनके अधिकारों का हनन कर रही है। कृषि विधेयक से पंजाब के लोग बर्बाद हो जाएंगे, जबकि लाखों की तादाद में लोग बेराजगारी का शिकार होंगे। उन्होंने कहा कि इन बिलों से किसी को कोई लाभ नहीं होगा, बल्कि देश का बुनियादी ढांचा भी खराब हो जाएगा। जबतक केंद्र सरकार विधेयक को वापस नहीं लेती यह संघर्ष थमने वाला नहीं है। किसानों की हर लड़ाई में अरदास वेलफेयर सोसायटी सबसे आगे खड़ी है। उधर सुरक्षा के मद्देनजर फगवाड़ा पुलिस की ओर से पुख्ता इंतजाम किए गए थे। इस मौके पर मार्केट कमेटी के चेयरमैन नरेश भारद्वाज, समाजसेवी विनोद वरमानी, ब्लाक कांग्रेस शहरी के प्रधान संजीव शर्मा बुग्गा, पूर्व पार्षद जतिंदर वरमानी, मनीष प्रभाकर, संजीव भटारा, तजिंदर बावा, जगजीत जौड़ा, रविंदर रवि, जगजीत जौड़ा भी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी