दड़ा संट्टा लगाते छह युवक युवक पकड़े

जिला पुलिस ने शहर में अवैध तौर पर लाटरी का कारोबार करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Jun 2021 11:51 PM (IST) Updated:Wed, 16 Jun 2021 11:51 PM (IST)
दड़ा संट्टा लगाते छह युवक युवक पकड़े
दड़ा संट्टा लगाते छह युवक युवक पकड़े

संवाद सहयोगी, कपूरथला : जिलापुलिस ने शहर में अवैध तौर पर लाटरी का कारोबार करने, दड़ा संट्टा व जुआ खेलने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए छह आरोपितों को गिरफ्तार कर उनसे 6800 रुपये व सात मोबाइल फोन बरामद किया है। आरोपित हेमान पुरी, हरदीप कुमार, मनी कुमार, जगदीश उर्फ सोमा, रुप कुमार व तेजस्वी सागर सभी निवासी कपूरथला के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। एसएसपी हरकमलप्रीत सिंह खख ने बताया कि सरकार की तरफ से लाटरी पर बैन लगाया गया है। शहर में पिछले काफी समय से दड़ा सट्टा लगाने व पर्ची की बिक्री जारी थी। एसपी-डी विशालजीत सिंह तथा डीएसपी (जांच) की निगरानी में छापेमारी के लिए सीआइए स्टाफ के एसएचओ सुरजीत सिंह पत्तड़ को जांच के आदेश दिए गए थे। इसके तहत एक विशेष टीम का गठन किया गया था। एसएसपी ने बताया कि पुलिस टीम ने बकरखाना चौंक, जालौखाना चौंक, दाना मंडी कपूरथला व मंसूरवाल दोना क्षेत्रों में गैर कानूनी गतिविधियों में शामिल होने व लोगों को धोखा देने के मामले में छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि पुलिस टीमों ने सात मोबाइल फोन व अन्य जुआ सामग्री सहित 6800 रुपये की नकदी बरामद की है। थाना सिटी के एसएचओ रघुबीर सिंह ने कहा कि आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

दुकानदार से पैसे लेने और ब्लेकमेल करने के मामले में दो नामदज

संवाद सहयोगी, फगवाड़ा : लाकडाउन के दौरान दुकानदार के सामान की वीडियो बनाकर वेब पोर्टल पर प्रसारित करने तथा दुकानदार से पैसे लेने के आरोप में थाना सतनामपुरा पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।आरोपितों की पहचान विनोद शर्मा निवासी थानेदारा मोहल्ला फगवाड़ा और विनोद कुमार निवासी खलवाड़ा गेट फगवाड़ा के रूप में हुई है। मनदीप सिंह वासी राजा गार्डन फगवाड़ा ने पुलिस को शिकायत में बताया कि वह सैनिक है तथा छुट्टी के दौरान घर आया हुआ था। उसके पिता घर में ही काम करते है। छह मई को शाम के समय उसके पिता दुकान पर बैठे थे। इस दौरान दोनो युवक उसके पिता के पास आए और कहा कि वह दोनो ही न्यूज चैनल के पत्रकार है। लाकडाउन के दौरान दौरान दुकान खोलने के कारण पुलिस उनपर कार्रवाई करेगी। मनदीप ने आरोप लगाया कि आरोपितों ने उसके पिता से लाकडाऊन के दौरान दुकान खुला रखने की खबर को वेब पोर्टल पर चलाने की पर धमकी देकर 10 हजार रूपए की मांग की। उसके पिता ने दोनो युवकों को 1500 रुपये दे दिए। एसपी सर्वजीत सिंह बाहिया ने बताया कि मामले को लेकर जिला कपूरथला के एसएसवी हरकमलप्रीत सिंह खख के निर्देशों पर दोनो पत्रकारों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरु कर दी है। उधर, वेब पोर्टल चलाने वाले युवकों ने आरोपों को गलत बताया है।

chat bot
आपका साथी