कोरोना से छह लोगों की मौत, 144 लोगों नए संक्रमित

जिले में वीरवार को कोरोना से छह लोगों की मौत हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 20 May 2021 08:48 PM (IST) Updated:Thu, 20 May 2021 08:48 PM (IST)
कोरोना से छह लोगों की मौत, 144 लोगों नए संक्रमित
कोरोना से छह लोगों की मौत, 144 लोगों नए संक्रमित

नरेश कद, कपूरथला :

जिले में वीरवार को कोरोना से छह लोगों की मौत हो गई, जबकि 144 लोग पाजिटिव पाए गए। जिले में कोरोना से मरने वालों की संख्या 428 तक पहुंच गई है, जबकि संक्रमितों की संख्या 15526 हो चुकी है।

इस बारे में सिविल सर्जन डा. परमिदर कौर ने बताया कि बुधवार को कोरोना से मरने वालों में 78 वर्षीय व्यक्ति निवासी गांव कूका, 48 वर्षीय महिला निवासी गांव भंडाल बेट, 47 वर्षीय व्यक्ति निवासी गांव भुलाणा, 70 वर्षीय व्यक्ति निवासी लख्खन के पड्डा, 80 वर्षीय व्यक्ति कपूरथला तथा 47 वर्षीय व्यक्ति निवासी बेगोवाल की जालंधर के निजी अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि इस समय 1421 एक्टिव केस हैं। इसके बावजूद लोग शारीरिक दूरी बनाए रखने के प्रति संजीदा नहीं हैं। हालाकि कई लोग व महिलाएं घरों से निकलने से डर भी रहे हैं। बाजारो के खुलते ही लोग शारीरिक दूरी का पालन करना भी भूल जाते हैं।

डा. परमिदर कौर ने बताया कि कोरोना को मात देकर ठीक होने वालों की संख्या 13677 तक पहुंच गई है। वीरवार को भी 134 मरीजों को ठीक होने पर अस्पताल से छुट्टी दी गई है।

उन्होंने बताया कि वीरवार को अमृतसर के मेडिकल कालेज में 1450 सैंपलों की रिपोर्ट आई, जिनमें 1322 नेगेटिव एवं 54 की रिपोर्ट पाजिटिव आई है। एंटीजन पर किए गए टेस्टों में 32, ट्रेनेट पर किए गए टेस्टों में एक तथा प्राइवेट लैब में 57 कोरोना पीड़ित पाए गए। इससे वीरवार को कुल 144 नए कोरोना संक्रमित पाए गए। कोरोना महामारी के इंचार्ज डाक्टर राजीव भगत ने बताया कि वीरवार को स्वास्थ्य विभाग की विभिन्न टीमों ने जिले में 2943 लोगों की सैंपलिंग की है, जिसमें कपूरथला से 788, फगवाड़ा से 465, भुलत्थ से 140, सुल्तानपुर लोधी से 192, बेगोवाल से 207, ढिलवां से 302, काला संघिया से 160, फत्तूटींगा से 171, पांछटा से 360 व टिब्बा से 158 लोगों के सैंपल लिए गए। इनकी रिपोर्ट शुक्रवार शाम को आने की संभावना है।

chat bot
आपका साथी