केंद्रीय जेल में विचाराधीन कैदियों से छह मोबाइल बरामद

कपूरथला स्थित केंद्रीय जेल में तलाशी अभियान चलाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Sep 2021 11:47 PM (IST) Updated:Wed, 08 Sep 2021 11:47 PM (IST)
केंद्रीय जेल में विचाराधीन कैदियों से छह मोबाइल बरामद
केंद्रीय जेल में विचाराधीन कैदियों से छह मोबाइल बरामद

संवाद सहयोगी, कपूरथला : केंद्रीय जेल में सीआरपीएफ और पुलिस कर्मचारियों की तैनाती के बावजूद जेल कांप्लेक्स के भीतर कैदियों से मोबाइल फोन मिलने का सिलसिला लगातार जारी है। शहर से करीब आठ किलोमीटर दूर गांव थेह काजला में स्थित केंद्रीय जेल से कैदी नशे का नेटवर्क चला रहे है। जेल से मोबाइल मिलना तो आम बात हो गई है। सहायक सुपरिटेंडेंट सुच्चा सिंह व भगवंत सिंह ने बताया कि वह सात सितंबर को जेल में बैरक की चेकिग कर रहे थे। बैरक नंबर आठ के कमरा नंबर 12 की तलाशी लेने पर विचाराधीन कैदीअवतार सिंह उर्फ तारी निवासी अमृतसर से मोबाइल समेत बैटरी व सिम, डाटा केबल, अडाप्टर तथा बैरक नंबर तीन में बंद करनजीत सिंह निवासी श्री हरगोबिदपुर जिला गुरदासपुर से मोबाइल, सिम, चार्जर बरामद किया गया। बैरक नंबर सात के कमरा नंबर चार की तलाशी लेने पर विचाराधीन कैदी कमलजीत कुमार निवासी गुरदासपुर से मोबाइल फोन तथा कैदी मिराज रहमानी उर्फ मिराज निवासी नई दिल्ली से मोबाइल फोन समेत बैटरी व सिम मिला। एक मोबाइल लावारिस हालत में बरामद किया गया। जेल पुलिस ने थाना कोतवाली की पुलिस को सूचित किया। थाना कोतवाली की पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

450 बोतल शराब सहित दो युवक धरे

संवाद सहयोगी, कपूरथला : थाना फत्तूढींगा की पुलिस ने 450 बोतल शराब सहित दो युवकों को गिरफ्तार करके उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। आरोपितों की पहचान भजन सिंह तथा निर्मल सिंह निवासी गांव बूट थाना कोतवाली कपूरथला के रूप में हुई है। एएसआइ सुरजीत सिंह ने बताया कि पुलिस कर्मचारी गश्त के दौरान गांव उच्चा के पास मौजूद थे। सामने से आ रहे बोलेरो को तलाशी के लिए रोका गया। बोलेरों में दो युवक सवार थे। गाड़ी की तलाशी लेने पर 450 बोतल शराब की बरामद की गई।

chat bot
आपका साथी