दूषित पानी पीने से बीमार महिला की उपचार के दौरान मौत

फगवाड़ा के के शिवपुरी शाम नगर और पीपारंगी में रहने वाले कई लोग दूषित पानी पीने से बीमार हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 24 Oct 2021 11:45 PM (IST) Updated:Sun, 24 Oct 2021 11:45 PM (IST)
दूषित पानी पीने से बीमार महिला की उपचार के दौरान मौत
दूषित पानी पीने से बीमार महिला की उपचार के दौरान मौत

संवाद सहयोगी, फगवाड़ा : शहर के शिवपुरी, शाम नगर और पीपारंगी में रहने वाले कई लोग दूषित पानी पीने की वजह से बीमार है जिनका उपचार फगवाड़ा के सिविल अस्पताल सहित निजी अस्पतालों में भी चल रहा है। रविवार को फगवाड़ा के निजी अस्पताल में उपचाराधीन पीपारंगी की रहने वाली महिला की मौत हो गई है। मृतका की पहचान राज रानी पत्नी निर्मल वासी पीपारंगी फगवाड़ा के रुप में हुई है।

मृतका के पति निर्मन ने बताया कि उसकी पत्नी राज रानी दस्त व उल्टी की शिकायत के चलते छह दिनों फगवाड़ा के एक निजी अस्पताल में उपचाराधीन थी तथा उसकी हालात गंभीर थी। रविवार को दस्त व उल्टी होने की वजह से राज रानी की मौत हो गई। निर्मल ने बताया कि बीते कुछ दिनों से क्षेत्र के सभी घरों में दूषित पानी की सप्लाई हो रही है जिससे कई लोग बीमार है। उधर, पीपारंगी में रहने वाले जीत राम ने बताया कि अब तक मोहल्ले में आधा दर्जन से ज्यादा लोगों की मौत दूषित पानी पीने की वजह से हो चुकी है। उन्होंने कहा कि लोग आर्थिक तंगी के शिकार हैं और यह बीमारी क्षेत्र में महामारी का रूप धारण कर चुका है। उन्होंने प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि जो भी लोग इस बीमारी से पीड़ित है उनका निजी और सरकारी अस्पतालों में मुफ्त इलाज किया जाए। क्षेत्र में सप्लाई हो रहे दूषित पानी की सप्लाई को ठीक किया जाए। समाजसेवक झिरमल सिंह ने कहा कि सेहत विभाग और नगर निगम की संयुक्त टीमों का गठन किया जाए और क्षेत्र के सभी घरों की जांच की जाए और अगर किसी भी घर में गंदे पानी की सप्लाई हो रही है तो उसे तुरंत ठीक किया जाए।

chat bot
आपका साथी