श्री महावीर जैन माडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल का परिणाम शतप्रतिशत रहा

श्री महावीर जैन माडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल का 12वीं कक्षा का परिणाम शतप्रतिशत रहा

By JagranEdited By: Publish:Sun, 01 Aug 2021 06:08 PM (IST) Updated:Sun, 01 Aug 2021 06:08 PM (IST)
श्री महावीर जैन माडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल का परिणाम शतप्रतिशत रहा
श्री महावीर जैन माडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल का परिणाम शतप्रतिशत रहा

संवाद सहयोगी, फगवाड़ा : श्री महावीर जैन माडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल का 12वीं कक्षा का परिणाम शानदार रहा है। स्कूल के साइंस वर्ग की छात्रा जसलीन धवन ने 96.8 प्रतिशत अंक लेकर स्कूल में पहला स्थान प्राप्त किया। कामर्स वर्ग की छात्रा रितिका ने 95.8 प्रतिशत अंक प्राप्त करके दूसरा स्थान प्राप्त किया। वहीं साइंस वर्ग के छात्र कर्मवीर सिंह व कामर्स वर्ग के गौतम व गौतम भल्ला ने 95.4 प्रतिशत अंक स्कूल में तीसरा स्थान हासिल किया। श्री महावीर जैन माडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल का सत्र 2020-21 का परिणाम शत प्रतिशत रहा। विषम परिस्थितयों के बावजूद अभिभावकों, बच्चों व अध्यापकों की मेहनत रंग लाई है।

स्कूल प्रबंधक कमेटी के प्रधान अजय जैन, सचिव अतुल जैन कोषाध्यक्ष रोहित जैन ने अध्यापकों तथा विद्यार्थियों को हार्दिक बधाई दी तथा विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की। आशुतोष को 97.4 अंक मिले

संवाद सहयोगी, फगवाड़ा : पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से घोषित 12वीं के परीक्षा परिणामों में फगवाड़ा के सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल स्मार्ट स्कूल लड़के फगवाड़ा का परिणाम शत प्रतिशत रहा। प्रिसिपल रणजीत गोगना ने बताया कि स्कूल के 250 बच्चों ने परीक्षा में भाग लिया। जिसमें 12 विद्यार्थयों ने 90 प्रतिशत से अधिक, 109 विद्यार्थयों ने 80 प्रतिशत से अधिक, 104 विद्यार्थयों ने 70 प्रतिशत से अधिक और 15 विद्यार्थयों ने 60 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए। स्कूल में आशुतोष ने 97.4 अंक लेकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। दीपक तिवारी ने 97 प्रतिशत अंक हासिल कर सेकेंड और उपिदरजीत ने 96.6 प्रतिशत अंक लेकर थर्ड स्थान प्राप्त किया।

इस अवसर पर किरण बाला, श्रुति दुग्गल, रितु गुप्ता, मनजीत कौर, वरिदर शर्मा, अभिराम स्याल, ज्ञानचंद, हरकमलजीत कुमार, देस राज, शाम सिंह अध्यापकों ने सभी विद्यार्थियों को बधाइ दी।

chat bot
आपका साथी