जलोखाना चौक में झगड़े में चलाई गोली, शिवसेना नेता और उसका बेटा गिरफ्तार

लोखाना चौक में बुधवार की देर रात रंजिश के तहत हुए झगड़े के दौरान गोली चलाने के मामले में थाना सिटी की पुलिस ने शिवसेना बाल ठाकरे के प्रदेश उप प्रधान प्यारा लाल व उसके बेटे नीरज कुमार को गिरफ्तार कर लिया है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Oct 2021 01:34 AM (IST) Updated:Fri, 22 Oct 2021 01:34 AM (IST)
जलोखाना चौक में झगड़े में चलाई गोली, शिवसेना नेता और उसका बेटा गिरफ्तार
जलोखाना चौक में झगड़े में चलाई गोली, शिवसेना नेता और उसका बेटा गिरफ्तार

संवाद सहयोगी, कपूरथला। जलोखाना चौक में बुधवार की देर रात रंजिश के तहत हुए झगड़े के दौरान गोली चलाने के मामले में थाना सिटी की पुलिस ने शिवसेना बाल ठाकरे के प्रदेश उप प्रधान प्यारा लाल व उसके बेटे नीरज कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। उनके खिलाफ इरादा कत्ल समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस दोनों बाप व बेटे को शुक्रवार को अदालत में पेश करके रिमांड पर लेगी। चाहत सूद उर्फ गोपी पुत्र केवल किशन वासी मोहल्ला लाहोरी गेट ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि वह प्रापर्टी डीलर का काम करता है। बुधवार देर रात वह और उसका दोस्त भानू प्रशाद जोशी पुत्र रणजीत कुमार जोशी मोहल्ला दीवान सुदागर मल अपने-अपने बाइक पर जलोखाना चौक पर दुकान में आइसक्रीम खाने गए थे। आइसक्रीम खाने के बाद जब वह वापस घर जाने लगे तो वहां पर नीरज कुमार पुत्र प्यारा लाल निवासी मोहल्ला शोरिया नजदीक जलोखाना आ गया। चाहत सूद अनुसार उसने नशा किया हुआ था और आते ही उसने उनके साथ गाली-गलौज करना शुरू कर दिया। इस दौरान वहां पर कई लोग इक्टठे हो गए। बहसबाजी करने के बाद जब वह जाने लगे तो नीरज कुमार ने अपने हाथ में पकड़े तेजधार हथियार से उनपर हमला कर दिया। इस हमले के दौरान वह घायल हो गया। उसी वक्त नीरज कुमार का पिता प्यारा लाल जो शिवसेना बाल ठाकरे पंजाब का उप प्रधान भी है, वह भी मौके पर आ गया। उसने अपने हाथ में पकड़े रिवाल्वर के दो फायर उनको जान से मारने की नीयत से किए, लेकिन वह किसी तरह बाल-बाल बचा गए। उधर गोली चलने की सूचना मिलने पर एसपी-डी विशालजीत सिंह, डीएसपी सब-डिवीजन सुरिदर सिंह व थाना सिटी के एसएचओ गौरव धीर व अन्य पुलिस कर्मचारी मौके पर पहुंच गए। वहां जांच करते हुए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाला गया। पुलिस ने जांच करने के बाद शिवसेना बाल ठाकरे पंजाब के उप प्रधान प्यारा लाल व उसके बेटे नीरज कुमार को गिरफ्तार करके उनके खिलाफ आइपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। रिमांड पर लेकर पूछताछ करेंगे : डी विशालजीत सिंह

एसपी-डी विशालजीत सिंह का कहना है कि आरोपित बाप और बेटे के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। दोनों को अदालत में पेश करके रिमांड लिया जाएगा। रिमांड हासिल करने के बाद उनसे पूछताछ की जाएगी।

chat bot
आपका साथी