बरदाने की कमी, शिअद ने किसानों के साथ किया प्रदर्शन

फगवाड़ा के होशियारपुर रोड स्थित दाना मंडी में शिअद नेताओं ने प्रदर्शन किया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Apr 2021 08:10 PM (IST) Updated:Tue, 20 Apr 2021 08:10 PM (IST)
बरदाने की कमी, शिअद ने किसानों के साथ किया प्रदर्शन
बरदाने की कमी, शिअद ने किसानों के साथ किया प्रदर्शन

संवाद सहयोगी, फगवाड़ा : मंडियों में बारदाना की कमी से परेशान किसानों की समस्या को लेकर शिरोमणि अकाली दल फगवाड़ा के नेताओं ने मंगलवार को अकाली नेता सरवण सिंह कुलार के नेतृत्व में दाना मंडी के गेट के समक्ष धरना दिया। शिअद नेताओं ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार की ओर से गेहूं की फसल खरीद को लेकर किए प्रबंधों की भी निंदा की गई। अकाली नेता सरवण सिंह कुलार ने कहा कि किसानों को मंडी में फसल लेकर आए कई दिन हो चुके हैं। बारदाना न होने के कारण फसल की खरीद नहीं हो रही। उन्होंने कहा कि किसानों की फसल मंडी में खुले में पड़ी है जिसकी न तो लिफ्टिंग हो रही है और न ही खरीद हो रही है। कुलार ने कहा कि कैप्टन सरकार सिर्फ किसानों के हितों की बात कर रही है लेकिन जमीनी हकीकत इसके उलट है। उन्होंने कि लिफ्टिंग की रफ्तार भी धीमी गति से चल रही है जिसके कारण मंडी में फसल रखने के लिए जगह नहीं है। मंडी में गेहूं का अंबार लग चुका है। प्रशासन की इस लापरवाही का खामिआजा किसानों को भुगतना पड़ रहा है। कुलार ने कहा कि अगर किसानों की समस्या का समाधान नहीं किया गया तो अकाली दल किसान संगठनों को साथ लेकर इस संघर्ष तेज करेगी जिसकी जिम्मेदारी सरकार व प्रशासन की होगी।। उन्होंने प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि किसानों की समस्या को ध्यान में रखते हुए मंडियों में जल्द से जल्द बारदाना मुहैया करवाया जाए। मंडी में गेहूं की खरीद को लेकर उचित प्रबंध किया जाए।

chat bot
आपका साथी