रिवार्ड पालिसी की घोषणा पर शिवसेना ने सीएम को घेरा

शिव सेना (बाल ठाकरे) पंजाब के वरिष्ठ उपाध्यक्ष जगदीश कटारिया (काला) वरिष्ठ नेता इंद्रपाल मनचंदा व युवा नेता संदीप कश्यप (मनु) ने सीएम के नशे के सफाए के लिए रिवार्ड पालिसी को मंजूरी देने पर तीखी प्रतिक्रिया दी है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Apr 2021 07:03 PM (IST) Updated:Thu, 22 Apr 2021 07:03 PM (IST)
रिवार्ड पालिसी की घोषणा पर शिवसेना ने सीएम को घेरा
रिवार्ड पालिसी की घोषणा पर शिवसेना ने सीएम को घेरा

संवाद सहयोगी, कपूरथला : शिव सेना (बाल ठाकरे) पंजाब के वरिष्ठ उपाध्यक्ष जगदीश कटारिया (काला), वरिष्ठ नेता इंद्रपाल मनचंदा व युवा नेता संदीप कश्यप (मनु) ने सीएम के नशे के सफाए के लिए रिवार्ड पालिसी को मंजूरी देने पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इसे पानी के कुछ घड़ों से जंगल में लगी आग को बुझाने का सपना देखने जैसा करार दिया है। शिव सेना नेता जगदीश कटारिया ने आरोप लगाया कि कैप्टन अमरेंद्र ने मुख्यमंत्री बनने से पहले पंजाब को शराब व ड्रग माफिया से मुक्त करवाने के लोगों से वादा किया था। उन्होंने कहा कि 2022 में होने वाले पंजाब विधानसभा के चुनाव को देखते हुए उक्त रिवार्ड पालिसी को मंजूरी देना उनके मौसमी व मौकाप्रस्त नशा विरोधी होने का स्पष्ट संकेत है। उन्होंने कहा कि उक्त रिवार्ड पालिसी को हरी झंडी दिखाने वाले मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिदर सिंह बताएं कि हर तरह के नशे का धंधा करने वालों के गुप्त सुरक्षा कवच बने कथित मगरमच्छों की सूचना देने वालों को रिवार्ड क्या मिलेगा। शिव सेना नेता जगदीश कटारिया ने मांग की कि मुख्यमंत्री व डीजीपी दिनकर गुप्ता शराब माफिया, हर तरह के नशों के सौदागरों के सफाए व पंजाब को अपराध मुक्त बनाने के लिए वे तुरंत कार्रवाई करें।

chat bot
आपका साथी