शिअद (अ) ने फगवाड़ा को जिला बनाने की मांग उठाई

शिरोमणि अकाली दल अमृतसर की विशेष बैठक जोन इंचार्ज रजिदर सिंह फौजी की अध्यक्षता में हुई है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 23 Sep 2021 07:18 PM (IST) Updated:Thu, 23 Sep 2021 07:18 PM (IST)
शिअद (अ) ने फगवाड़ा को जिला बनाने की मांग उठाई
शिअद (अ) ने फगवाड़ा को जिला बनाने की मांग उठाई

संवाद सहयोगी, फगवाड़ा :

शिरोमणि अकाली दल अमृतसर दोआबा जोन की विशेष बैठक जोन इंचार्ज रजिदर सिंह फौजी की अध्यक्षता में हुई है। बैठक के दौरान शहरी प्रधान रेशम सिंह, देहाती प्रधान सुच्चा सिंह, परमजीत सिंह, सचिव नरिदर सैणी, सर्वप्रीत सिंह, जसविदर सिंह विशेष रूप से शामिल हुए।इस दौरान रजिदर सिंह फौजी ने कहा कि प्रदेश के नवनियुक्त मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी को दरबार साहिब अमृतसर में नतमस्तक होने के बाद एसजीपीसी की ओर से सिरोपा भेंट न करने की कड़े शब्दों में निदा की। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री प्रदेश वासियों का होता है न कि किसी पार्टी विशेष का। उन्होंने कहा कि एसजीपीसी द्वारा इस प्रकार का रवैया अपनाया जाना सही नहीं है। उन्होंने कहा कि एसजीपीसी सिख कौम की संसद है, जिस में किसी भी सियासी पार्टी को दखल देने का अधिकार नहीं है। इसके अलावा उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिदर सिंह द्वारा बेअदबी कांड को लेकर दिए गए बयानों की भी निदा की। इसके अलावा उन्होंने फगवाड़ा को जिला बनाने की भी मांग की। उन्होंने कहा कि फगवाड़ा सभी मापदंड पूरे करता है, इसलिए इसे जल्द जिला घोषित किए जाए।

chat bot
आपका साथी