कोरोना से सात लोगों की मौत, 302 नए मरीज मिले

जिले में कोरोना संक्रमण की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 May 2021 07:22 PM (IST) Updated:Tue, 18 May 2021 07:22 PM (IST)
कोरोना से सात लोगों की मौत, 302 नए मरीज मिले
कोरोना से सात लोगों की मौत, 302 नए मरीज मिले

संवाद सहयोगी, कपूरथला : जिले में कोरोना संक्रमण की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है। मंगलवार को कोरोना से जिले में सात लोगों की मौत हुई है। मंगलवार को कोरोना की वजह से मरने वालों में 56 वर्षीय व्यक्ति निवासी गांव नत्थू चाहल, 26 वर्षीय महिला निवासी गांव लखन कलां, 50 वर्षीय महिला निवासी कपूरथला, 56 वर्षीय व्यक्ति फगवाड़ा, 55 वर्षीय व्यक्ति निवासी कपूरथला, 87 वर्षीय महिला निवासी गांव नवां ठट्ठा तथा 24 वर्षीय युवक निवासी कपूरथला शामिल है। जिले में कोरोना से मरने वालों की संख्या 411 तक पहुंच गई है। मंगलवार को कोरोना के 302 नए मरीज मिलने के बाद संक्रमितों की संख्या 15262 तक पहुंच गई है। जिले में कोरोना के 1494 एक्टिव केस हैं। कोरोना को मात देकर ठीक होने वालों की संख्या 13351 तक पहुंच गई है। मंगलवार को भी 180 मरीजों को ठीक होने पर अस्पताल से छुट्टी दी गई।

मंगलवार को अमृतसर के मेडिकल कालेज से 2533 सैंपल की रिपोर्ट आई, जिनमें 2184 नेगेटिव एवं 197 पाजिटिव पाए गए। एंटीजन पर किए गए टेस्ट में 38, ट्रूनेट पर किए गए टेस्ट में एक तथा प्राइवेट लैब में किए गए टेस्ट में 66 सैंपल की रिपोर्ट पाजिटिव आई है। मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जिले में कोरोना टेस्ट के लिए 2642 लोगों के सैंपल लिए। कपूरथला से 678, फगवाड़ा से 516, भुलत्थ से 135, सुल्तानपुर लोधी से 184, बेगोवाल से 176, ढिलवां से 236, काला संघिया से 96, फत्तूढींगा से 260, पांछटा से 250 व टिब्बा से 111 लोगों के सैंपल लिए गए। सैंपल की रिपोर्ट बुधवार शाम तक आने की संभावना है।

सार्वजनिक स्थानों पर टूट रहे नियम लापरवाही पर रही भारी : सिविल सर्जन

सिविल सर्जन डा. परमिदर कौर ने बताया कि लापरवाही व शारीरिक दूरी के नियम का पालन नहीं करने से संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है। जिले में संक्रमण की रफ्तार बढ़ने के बावजूद लोग नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं। डीसी दीप्ति उप्पल ने सुबह आठ बजे से लेकर दोपहर एक बजे तक सभी दुकानें खोलने के आदेश दिए हैं। दुकानें खुलते ही खरीदारी के लिए बाजारों में लोगों की भीड़ लग जाती है। इस दौरान शारीरिक दूरी के नियम का पालन नहीं किया जाता है। सार्वजनिक स्थानों पर लोग बिना मास्क के घूमते हैं। संक्रमण से बचने के लिए लोगों को सेहत विभाग के हिदायतों का पालन करना चाहिए।

chat bot
आपका साथी