माडर्न जेल में कैदियों से सात मोबाइल मिले

कपूरथला स्थित माडर्न जेल में तलाशी अभियान चलाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 17 Sep 2021 11:53 PM (IST) Updated:Fri, 17 Sep 2021 11:53 PM (IST)
माडर्न जेल में कैदियों से सात मोबाइल मिले
माडर्न जेल में कैदियों से सात मोबाइल मिले

संवाद सहयोगी, कपूरथला : थेह कांजला पर स्थित माडर्न जेल में तलाशी के दौरान दो विचाराधीन महिला कैदियों और एक विचाराधीन कैदी से सात मोबाइल फोन बरामद किया गया है। थाना कोतवाली की पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। माडर्न जेल के सहायक सुपरिटेंडेंट जसविदर सिंह रियाड़ ने बताया कि वह पुलिस कर्मियों के साथ जेल की बैरक में चेकिंग कर रहे थे। बैरक नंबर सात की अचानक तलाशी दौरान मैरी खुमला डांग निवासी मकान नंबर 34 गली नंबर 16 जिला विकास पूरी स्टेट न्यू दिल्ली हाल वासी मकान नंबर 231 वार्ड नंबर सात चुमके डिमा थाना इस्ट दीमापुर जिला दीमापुर नागालैंड से एक मोबाइल बरामद किया गया। इनके अलावा महिला कैदी औखे प्रीसीयस निवासी 26 पंथसिट कलोनी थाना रामामंडी जिला जलंधर हाल निवासी जिला देता स्टेट असाबा नाईजीरिया से मोबाइल बरामद किया गया।

बैरक नंबर चार की तलाशी दौरान विचाराधीन कैदी तिलकराजनिवासी मकान नंबर 69 गोल्डन एवेन्यू कालोनी दीप नगर थाना कैंट जालंधर तथा सतिदर सिंह निवासी खोजेवाल थाना सिटी कपूरथला से एक मोबाइल बरामद किया गया। इसके अलावा लावारिस हालत में तीन मोबाइल बरामद किया गया।

20 ग्राम हेरोइन समेत युवक गिरफ्तार

संवाद सहयोगी, कपूरथला : थाना सिटी कपूरथला की पुलिस ने 20 ग्राम हेरोइन समेत युवक को काबू कर उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। एसआइ सुरिदर सिंह ने बताया कि पुलिस कर्मचारी गश्त के दौरान एसएसके फैक्ट्री के पास मौजूद थे। पैदल आ रहे युवक को शक के आधार पर रोका गया। पूछताछ के दौरान सने अपना नाम सन्नी निवासी शेखूपुर कालोनी कपूरथला बताया। तलाशी लेने पर उससे 20 ग्राम हेरोइन बरामद किया गया। थाना सिटी कपूरथला की पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

chat bot
आपका साथी