माहिरों ने विद्यार्थियों को प्रतिभा निखारने के टिप्स दिए

कमला नेहरू कालेज फार वूमेन में प्रिंसिपल प्राचार्या डा. सविंदर पाल की अगुआई में कार्यक्रम करवाया

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Jul 2021 06:13 PM (IST) Updated:Tue, 27 Jul 2021 10:42 PM (IST)
माहिरों ने विद्यार्थियों को प्रतिभा निखारने के टिप्स दिए
माहिरों ने विद्यार्थियों को प्रतिभा निखारने के टिप्स दिए

संवाद सहयोगी, फगवाड़ा : कमला नेहरू कालेज फार वूमेन में प्रिंसिपल प्राचार्या डा. सविंदर पाल के नेतृत्व में कालेज के आइक्यूएसी तथा विभिन्न विभागों के सांझा सहयोग से 11वीं, 12वीं तथा नए विद्यार्थियों के लिए सात दिवसीय वर्चुअल प्रतिभा विकास कार्यशाला करवाई गई। कार्यशाला का आरम्भ कनवीनर अमनलता की तरफ से छात्राओं के हार्दिक स्वागत से किया गया। पहले छह दिन गूगल मीट द्वारा संचालित इस कार्यशाला में छात्राओं को अलग-अलग प्रतिभाओं जैसे स्पोकन इंग्लिश, कंप्यूटर, संगीत, फाइन आ‌र्ट्स, फैशन डिजाइनिग, कुकिग, बेकिग, स्ट्रेस मैनेजमेंट, प्रतिभा निखार, योगा तथा गिद्धा की तकनीक व प्राथमिक जानकारी दी गई। अंग्रेजी विभाग की प्राध्यापिका नंदिनी शर्मा ने स्पोकन इंग्लिश कक्षा दौरान विभिन्न स्थितियों व हालात अनुसार प्रभावशाली तैयारी करवाने संबंधी, शब्द भंडार, उच्चारण तथा शारीरिक भाषा के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। कंप्यूटर विभाग के अध्यापक स्वाति ने कंप्यूटर शिक्षा की प्राथमिक जानकारी देने के साथ-साथ नेट के प्रयोग बारे भी बताया। संगीत विभाग के अध्यक्ष डा. ललित कुमार ने सात स्वरों का अभ्यास करवाते हुए संगीत द्वारा मानसिक शांति की प्राप्ति बारे भी जानकारी दी।

गृह विज्ञान विभाग की अध्यक्ष डॉ. प्रियंका ने कुकीज, केक बनाने के साथ साथ टेबल सजाने की कला संबंधी भी जानकारी दी। वहीं डा. सुधामनी ने कला व चित्रकला के बारे में बताते हुए क्ले माडलिग, शेडिग, पेंसिल रंग, पेस्टल रंग तथा पानी वाले रंगों द्वारा चित्रकला का अभ्यास करवाया। कार्यशाला के सातवें दिन सरकार के दिशानिर्देश अनुसार कोविड-19 की हिदायतों का पालन करते हुए छात्राओं को कालेज बुलाया गया। प्रिंसिपल डा. सविंदर पाल ने उन्हें संबोधित करते हुए कार्यशाला दौरान प्राप्त किए प्रशिक्षण के लाभ उठाने के लिए छात्राओं को प्रेरित किया। प्रिंसिपल ने कन्वीनर अमनलता, संदीप नांदरा तथा आयोजक टीम को कार्यशाला की सफलता के लिए बधाई देते हुए भविष्य में भी इस प्रकार के प्रेरणादायक कदम उठाने के लिए कामना की। छात्राओं ने पूरे उत्साह व उत्सुकता से सातों दिन इस कार्यशाला में प्रशिक्षण प्राप्त किया।

chat bot
आपका साथी