योजना का लाभ उठाकर स्वरोजगार से जुड़े युवा

आनंद कालेज आफ इंजीनियरिग एंड मैनेजमेंट कपूरथला में सेमिनार करवाया

By JagranEdited By: Publish:Fri, 26 Nov 2021 07:22 PM (IST) Updated:Fri, 26 Nov 2021 07:22 PM (IST)
योजना का लाभ उठाकर स्वरोजगार से जुड़े युवा
योजना का लाभ उठाकर स्वरोजगार से जुड़े युवा

संवाद सहयोगी, कपूरथला : आनंद कालेज आफ इंजीनियरिग एंड मैनेजमेंट कपूरथला में चेयरपर्सन वरिदर कुमारी आनंद की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत जिला स्तरीय जागरूकता कैंप का आयोजन किया गया। कैंप में एमडी विक्रम आनंद एवं डायरेक्टर रूचि आनंद उपस्थित हुए।

कालेज के डायरेक्टर एडमिन डा. अरविदर सिंह सेखों व प्रिसिपल डा. जीएस बराड़ की देखरेख में आयोजित कैंप में खादी और ग्राम उद्योग उद्योग जिला कपूरथला के समन्यवक प्रमोद तेवतिया व कार्यकारी ग्राम उद्योग अधिकारी पवन रेड्डी शामिल हुए। प्रमोद तेवतिया ने विद्यार्थियों को प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम की जानकारी दी व इसके लाभों से उन्हें परिचित करवाया। उन्होंने कहा ये कार्यक्रम सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग मंत्रालय, भारत सरकार का बेहतरीन प्रयास है जिसे ग्रामीण रोजगार योजना और प्रधानमंत्री रो•ागार सृजन कार्यक्रम का विलय कर तैयार किया गया है। इसके अलावा उन्होंने इस योजना के क्षेत्र, परियोजना के आकार, अपेक्षित शैक्षणिक योग्यता आदि के साथ- साथ इस योजना के वेब पोर्टल के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। उन्होंने कहा इस योजना के अंतर्गत मैन्युफैक्चरिग क्षेत्र के लिए 25 लाख जबकि जबकि सेवा क्षेत्र के लिये 10 लाख की राशि निर्धारित की गयी है। बैंक ऋण के लिए परियोजना लागत की 90-95 प्रतिशत राशी मंजूर कर जारी करेंगे। उन्होंने विद्यार्थियों के सवालों का जबाव भी दिया। एमडी विक्रम आनंद एवं डायरेक्टर रूचि आनंद ने मेहमानों का धन्यवाद किया। उन्होंने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा की की उन्हें केंद्र सरकार की योजना का लाभ उठाना चाहिए ताकि जब वे अपनी पढ़ाई पूरी करे तो उन्हें अपना पसंदीदा कार्य शुरू करने कोई परेशानी न हो। कार्यक्रम के अंत में आए हुए मेहमानों को कालेज की ओर से स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।

chat bot
आपका साथी