समाजसेविका अनीता सोम प्रकाश ने शुरू करवाया सैनिटाइजेशन

केंद्रीय वाणिज्य व उद्योग राज्यमंत्री सोम प्रकाश की धर्मपत्‍‌नी अनीता सोमप्रकाश ने सैनिटाइजेशन का काम शुरू करवाया

By JagranEdited By: Publish:Sun, 16 May 2021 11:51 PM (IST) Updated:Sun, 16 May 2021 11:51 PM (IST)
समाजसेविका अनीता सोम प्रकाश ने शुरू करवाया सैनिटाइजेशन
समाजसेविका अनीता सोम प्रकाश ने शुरू करवाया सैनिटाइजेशन

संवाद सहयोगी, फगवाड़ा

केंद्रीय वाणिज्य व उद्योग राज्यमंत्री सोम प्रकाश की धर्मपत्‍‌नी समाजसेविका अनीता सोम प्रकाश ने फगवाड़ा में कोरोना आपदा के बीच लोगों की सुविधा के लिए गली मोहल्लों को सैनिटाइजेशन काम काम शुरू करवा दिया है। सीनियर भाजपा नेता बंटू वालिया व युवा भाजपा नेता बल्लू वालिया ने अपने साथियों सहित पटेल नगर, खलवाड़ा गेट, चौड़ा खूह व ढोला माई मंदिर क्षेत्र के आस-पास इलाकों को सैनिटाइज किया। वहीं लोगों की मांग के मुताबिक उनके घरों को भी सैनिटाइज किया गया।

बंटू वालिया और बल्लू वालिया ने कहा कि केंद्रीय मंत्री सोम प्रकाश की धर्मपत्‍‌नी अनीता सोम प्रकाश का मकसद हर समय फगवाड़ा वासियों की सेवा में हाजिर रहना है और इसके लिए वह लगातार लोकहित में काम कर रही है। उन्होंने बताया कि अनीता सोम प्रकाश की ओर से उन्हें सैनिटाइजेशन की मशीनें उपलब्ध करवाई गई और सभी क्षेत्रों को एक-एक कर सैनिटाइज करने के लिए कहा गया है। बंटू वालिया और बल्लू वालिया ने कहा कि सैनिटाइजेशन का काम लगातार जारी रहेगा। इसमें कोई कमीं नहीं आने दी जाएगी। बंटू वालिया और बल्लू वालिया ने एनआरआइ मुकेश शर्मा व इकबाल बाला द्वारा भी लोकहित के कार्यो में सहयोग करने के लिए उनका आभार व्यक्त किया गया। बंटू वालिया व बल्लू वालिया ने बताया कि समाजसेविका अनीता सोम प्रकाश की ओर से जनहित को समर्पित ओर भी समाजसेवा के प्रोजेक्ट जल्द शुरू किए जा रहे हैं। इस अवसर पर पूर्व मेयर अरूण खोसला, चरणप्रीत, भोलू वालिया, सुक्खा वालिया, शीपू बाबा, अंकु वालिया, सरबजोत वालिया, साहिब वालिया, मनदीप मनी, हैनरी वालिया व राणा वालिया ने भी सैनिटाइजेशन की सेवा निभाई।

chat bot
आपका साथी