शबद कीर्तन से संगत को किया निहाल

कपूरथला स्थित स्टेट गुरुद्वारा साहिब में धार्मिक समारोह करवाया

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Oct 2021 07:50 PM (IST) Updated:Fri, 22 Oct 2021 07:50 PM (IST)
शबद कीर्तन से संगत को किया निहाल
शबद कीर्तन से संगत को किया निहाल

संवाद सहयोगी, कपूरथला : चौथे पातशाह साहिब श्री गुरु रामदास जी के प्रकाशोत्सव को समर्पित धार्मिक समागम की कड़ी के तहत शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सहयोग से स्टेट गुरुद्वारा साहिब में कीर्तन दरबार व कथा समागम करवाया गया। श्री अखंड पाठ साहिब जी के भोग उपरांत श्री सुखमणि साहिब सेवा सोसायटी की महिलाओं व सतिदरपाल सिंह हजूरी रागी स्टेट गुरुद्वारा साहिब के जत्थे ने शब्द कीर्तन से संगत को निहाल किया।

स्टेट गुरुद्वारा साहिब के हेड ग्रंथी मलकीत सिंह ने कहा कि गुरु पातशाह की वाणी मनुष्य के लिए धर्म के मार्ग पर चलने व आत्मिक आनंद प्रधान करती है। इस मौके पर संगत को संबोधन करते हुए जत्थेदार जरनैल सिंह डोगरांवाल ने कहा कि श्री गुरु रामदास जी ने धुर की बाणी का भंडार मानवता की झोली डाला है, जो श्री गुरु ग्रंथ साहिब में दर्ज है। मंच सचिव सुखविदर मोहन सिंह भाटिया ने कहा कि श्री गुरु रामदास जी के उपदेश जीवन को अमृतमई बनाने वाला है। इस मौके पर उन्होंने स्त्री सत्संग सभा की महिलाओं द्वारा किए जा रहे धार्मिक कार्यो की सराहना की। कार्यक्रम मे सहयोग करने वालों को सिरोपा देकर सम्मानित किया गया।

इस मौके पर सुखविदर मोहन सिंह भाटिया, भाई लखविदर सिंह, बीबी दविदर कौर, सुखदीप कौर, सरबजीत कौर, रविदर कौर, बलजिदर कौर धंजल, कुलवंत कौर, मंजू, चरनजीत कौर, सुरिदर कौर, राजविदर कौर, हरजिदर कौर, परमजीत कौर, परमिदर कौर, हरजीत कौर, जसपाल सिंह खुराना, अमरजीत सिंह, जसप्रीत सिंह सचदेवा, लखबीर सिंह शाही, जोध सिंह, सुरजीत सिंह विक्की, गुरप्रीत सिंह, दविदर सिंह देव, संतोख सिंह, शमशेर सिंह, कंवलजीत सिंह, गुरशरन सिंह व अन्य मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी