एएसआइ के संपर्क में आए 15 पुलिस मुलाजिमों के लिए सैंपल

थाना सिटी को स्वास्थ्य विभाग ने सील किया

By JagranEdited By: Publish:Sat, 11 Jul 2020 01:54 AM (IST) Updated:Sat, 11 Jul 2020 01:54 AM (IST)
एएसआइ के संपर्क में आए 15 पुलिस मुलाजिमों के लिए सैंपल
एएसआइ के संपर्क में आए 15 पुलिस मुलाजिमों के लिए सैंपल

संवाद सहयोगी, कपूरथला : थाना सिटी के एएसआइ की वीरवार को कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजीटिव आने पर सेहत विभाग की टीम ने उसके संपर्क में आए डीएसपी सब डिवीजन, थाना सिटी के एसएचओ, मुंशी व अन्य 15 पुलिस कर्मियों के सैंपल लिए है। इनके अलावा पंजाब ग्रामीण बैंक व कोरियर ब्वाय का काम करने वाले के संपर्क में आने परिवार सहित 20 लोगों के सैंपल लिए गए है। सिविल सर्जन डॉ. जसमीत कौर बावा ने बताया कि शुक्रवार को जिले में कोरोना टेस्ट के लिए 287 संदिग्ध मरीजों के सैंपल लिए गए हैं। कपूरथला से 53, सुल्तानपुर लोधी से 32, टिब्बा से 57, काला संघिया से 13, फत्तूढींगा से 16, भुलत्थ 28, बेगोवाल से 13, पांछटा 18 व फगवाड़ा से 57 संदिग्ध मरीजों के सैंपल लिए गए हैं।

थाना सिटी को एहतियात के तौर पर सील कर दिया गया है। शनिवार को पूरे थाने को सेनिटाइज किया जाएगा और उसके बाद आम पब्लिक को डीलिग के शुरू कर दिया जाएगा। सिविल सर्जन डॉ. बावा ने बताया कि अब तक जिले से कोरोना टेस्ट के लिए कुल 14329 संदिग्ध मरीजों के सैंपल भेजे गए हैं जिसमें 12827 की रिपोर्ट नेगेटिव है। जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 127 तक पहुंच गई है। वीरवार को लिए गए 294 सैंपलों की रिपोर्ट शुक्रवार देर शाम तक नहीं आई, जिससे पेंडिंग सैंपल की संख्या 581 हो गई है। उन्होंने बताया कि सिविल अस्पताल में टू नेट मशीन पर एमरजेंसी आने वाले कोरोना के संदिग्ध मरीजों के सैंपल लिए गए है, जिसके द्वारा कुछ ही घंटों में कोरोना की रिपोर्ट दे दी जाती है।

chat bot
आपका साथी