पुण्यतिथि पर श्यामा प्रसाद मुखर्जी को किया नमन

भाजपा नेताओं ने माल रोड स्थित कार्यालय में समारोह करवाया

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Jun 2021 06:34 PM (IST) Updated:Wed, 23 Jun 2021 06:34 PM (IST)
पुण्यतिथि पर श्यामा प्रसाद मुखर्जी को किया नमन
पुण्यतिथि पर श्यामा प्रसाद मुखर्जी को किया नमन

संवाद सहयोगी, कपूरथला : जनसंघ के संस्थापक डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि को भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को भाजपा मंडल प्रधान धर्मपाल महाजन के नेतृत्व में भाजपा कार्यालय माल रोड में बड़े उत्साह के साथ बलिदान दिवस के रूप में मनाया। डा.श्यामा प्रसाद मुखर्जी शिक्षाविद, चितक व जनसंघ के संस्थापक सदस्यों में से एक अहम नेता थे। महर्षि कश्यप की कर्मभूमि जम्मू कश्मीर के एकत्रीकरण व परमिट सिस्टम के खिलाफ आवाज उठाने वाले श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने जनसंघ की स्थापना में अहम भूमिका निभाई थी। वह अपनी मुखर आवाज को लेकर विख्यात थे।

भाजपा मंडल प्रधान धर्मपाल महाजन ने कहा कि डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी हमारे आदर्श हैं। उनकी प्रेरणा और सोच को आधार मनाकर भाजपा पूरे देश में काम कर रही है। आज समय आ गया है जब मुखर्जी के सपने को साकार किया जाया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उनके सपनों को साकार करने के लिए लगे हुए हैं। उनकी इच्छा थी कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है, इस कारण वहां के लिए विशेष नियम, संविधान और झंडा नहीं होने चाहिए। संपूर्ण भारत में एक नियम, एक संविधान और एक झंडा हो। इसके लिए डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी संघर्ष करते रहे। उनके सपने को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने कश्मीर से धारा 370 हटा कर पूरा किया है। उन्होंने केंद्र सरकार की नीतियों और योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान किया। भाजपा नेताओं ने डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। इस अफसर पर भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य यज्ञ दत्त ऐरी, जिला महासचिव जगदीश शर्मा, जिला भाजपा उप प्रधान पवन धीर, डाक्टर रणवीर कौशल, आकाश कालिया, राजेश पासी, अश्वनी तुली, भरत महाजन, एडवोकेट पियूष मनचंदा के अलावा राजेश मनन, संदीप वालिया, साहिल शर्मा, कमल प्रभकार, बाबी शर्मा, सतीश कटारिया, शाम भूटानी, अमन वालिया, अनिल सेठ, राकेश कुमार, गौरव महाजन, सरबजीत बंटी, निखिल पूरी व अन्य मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी