शिअद ने बैठक में किसानों को सहयोग का दिया भरोसा

शिरोमणि अकाली दल ने विशेष बैठक गांव सियाल में की बड़ी संख्या में पदाधिकारी व समर्थक शामिल हुए

By JagranEdited By: Publish:Sun, 01 Aug 2021 08:06 PM (IST) Updated:Sun, 01 Aug 2021 08:06 PM (IST)
शिअद ने बैठक में किसानों को सहयोग का दिया भरोसा
शिअद ने बैठक में किसानों को सहयोग का दिया भरोसा

संवाद सहयोगी, कपूरथला :

शिरोमणि अकाली दल ने विशेष बैठक गांव सियाल में की, इस मौके पर पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता शामिल हुए।

बैठक मे शिअद के हलका इंचार्ज एडवोकेट परमजीत सिंह पम्मा विशेष तौर पर शामिल होकर शिअद नेता डा. सरदूल सिंह को किसान विग का प्रधान बनाने पर सिरोपा भेंटकर सम्मानित किया। बैठक को संबोधित करते हुए एडवोकेट परमजीत सिंह पम्मा ने कहा कि शिअद किसानों के हक में चट्टान की तरह खड़ा है। केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा किसानी को खत्म करने के लिए पास किए गए तीनों कृषि सुधार कानूनों को जब तक रद नहीं करती तब तक किसान पीछे नहीं हटेंगे। इसके लिए शिरोमणि अकाली दल किसानों के हक में समय-समय पर रोष मार्च व रोष धरने करती रहेगी। इसी तरह देहाती जिलाध्यक्ष दविदर सिंह ढपई, जिला योजना बोर्ड पूर्व चेयरमैन अमरबीर सिंह लाली, मुख्य सलाहकार दविदरबीर सिंह चाहल व यूथ अकाली दल जिलाध्यक्ष मनवीर सिंह वडाला ने पंजाब की भ्रष्ट व झूठी कैप्टन सरकार की सख्त शब्दों में निदा करते हुए कहा कि प्रदेश हर हर वर्ग कैप्टन सरकार से दुखी है और आगामी विधानसभा चुनावों में लोगों ने कांग्रेस सरकार का बिस्तरा गोल करने का पक्का मन बना लिया है। उन्होंने शिअद-बसपा में हुए समझौते को ऐतिहासिक समझौता करार देते हुए कहा कि मिशन 2022 को फतेह करने के लिए दोनों पार्टियों के नेता व वर्कर आपसी तालमेल से प्रयत्न शुरू कर दिए है। इस अवसर पर इंद्रजीत सिंह मन्नण, हरिदर बडियाल, अमरजीत सिंह, रणजीत सिंह चाहल, मंगलजीत सिंह, सुखविदर सिंह, इंद्रजीत सिंह के अलावा अन्य शामिल थे।

chat bot
आपका साथी