श्री शनि चालीसा पाठ के डाले गए भोग

कचहरी चौक पर स्थित श्री प्राचीन शिव मंदिर में 40 दिन लगातार चले श्री शनि के पाठ का समापन करवाया

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Jul 2021 08:22 PM (IST) Updated:Sun, 25 Jul 2021 08:22 PM (IST)
श्री शनि चालीसा पाठ के डाले गए भोग
श्री शनि चालीसा पाठ के डाले गए भोग

संवाद सहयोगी, कपूरथला :

कचहरी चौक पर स्थित श्री प्राचीन शिव मंदिर में 40 दिन लगातार चले श्री शनि चालीसा पाठ के भोग डाले गए। शनिवार की रात शनिदेव के जयकारों से पंडाल गूंज उठा। गायक अमित एंड पार्टी ने भगवान श्री शनि महाराज जी का गुणगाण करते हुए शनिदेव के धाम के मधुर भजनों पर झूमते हुए भक्तजनों ने भगवान श्री शनिदेव जी के चरणों में अपनी हाजरी लगवाई

यह धार्मिक कार्यक्रम प्राचीन श्री पंचमुखी शिव मंदिर के परिसर में 40 दिन के श्री शनि चालीसा पाठ के भोग के उपरांत करवाया गया। श्री शनि जयंती को समर्पित विधिवत पूजा अर्चना के साथ पाठ आरंभ किए। भक्तजनों ने पूरी निष्ठा व आस्था के साथ मंदिर की भजन मंडली के साथ श्री शनि चालीसा का पाठ पढ़ा। उसके बाद भजन गायक अमित एंड पार्टी ने भगवान श्री शनिदेव जी की महिमा का गुणगान करते हुए भक्तजनों को मंत्रमुग्ध किया।

कार्यक्रम में की गई सजावट भक्तजनों के लिए आकर्षण का केंद्र बनी। संकीर्तन के उपरांत भगवान की भव्य आरती गायन कर भोग व प्रसाद व लंगर बांटा गया। समारोह में मंदिर की ओर से गणमान्यों को विशेष तौर पर सम्मानित भी किया गया।

इस अवसर पर प्रधान अशोक चोपड़ा, चेयरमैन राजिदर वालिया, विजय संगर, एडीसीपी (हेडक्वार्टर) लुधियाना जंग बहादुर शर्मा, श्री सत्यनारायण मंदिर के नरेश गोसाई, श्री ब्रह्मा कुंड मंदिर के राकेश पाली, विजय खोसला, नरिदर गुप्ता, नरेश कालिया, कृष्ण लाल, अशोक कौड़ा, रमन मोदगिल, नंद किशोर, एडवोकेट जेजेएस अरोड़ा, जेके तलवाड़, राकेश वालिया, शाम पाल, अनिल धवन, गोपाल कृष्ण, रवि, पवन, नवीन आजाद, अमृत लाला पराशर, बाबा तेलू कुटिया के बाबा राकेश बल्ली, तिलकराज चावला, जौली, सन्नी, संजीव महेंद्रू, नवीन खन्ना के अलावा भक्तजन उपस्थित थे। आज लगाया जाएगा लंगर

इस संबंध में मंदिर के सेवादार विजय संगर ने जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार को श्री शनि चालीसा के पाठ के उपलक्ष्य में हवन यज्ञ किया जाएगा। उसके बाद एनआरआइ टोनी अरोड़ा व उनकी धर्मपत्नी सोनम अरोड़ा के बेटे साहिल अरोड़ा के जन्म दिन पर माल पूड़े व खीर का लंगर लगाया जाएगा।

chat bot
आपका साथी