गांवों का करवाया जा रहा विकास, लोगों को सुविधा मुहैया करवाना प्राथमिकता : धालीवाल

विधायक धालीवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के नेतृत्व में प्रदेश का विकास करवाया जा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 07 May 2021 09:40 PM (IST) Updated:Fri, 07 May 2021 09:40 PM (IST)
गांवों का करवाया जा रहा विकास, लोगों को सुविधा मुहैया करवाना प्राथमिकता : धालीवाल
गांवों का करवाया जा रहा विकास, लोगों को सुविधा मुहैया करवाना प्राथमिकता : धालीवाल

संवाद सहयोगी, फगवाड़ा : मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के नेतृत्व में प्रदेश का का सर्वपक्षीय विकास हो रहा है। फगवाड़ा में भी शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में करोड़ों की लागत से रिकार्डतोड़ विकास के काम करवाए जा रहे हैं। यह बात विधायक बलविंदर सिंह धालीवाल (रिटायर्ड आईएएस) ने पत्रकारों के साथ बातचीत के दौरान कही। विधायक ने कहा कि प्रदेश में पूर्व की अकाली-भाजपा की सरकार के सत्ता में होने के दौरान फगवाड़ा हलके में विकास के काम रुक गए थे। जबसे मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की सरकार सत्ता में आई है, पंजाब के विकास पर करोड़ों रुपये खर्च किए जा रहे हैं। फगवाड़ा में लोगों की मांग के मुताबिक विकास के काम तेजी से करवाए जा रहे हैं। शहर में विकास से जुड़ी कोई भी समस्या रहने नही दी जाएगी।

उन्होंने कहा कि विधानसभा उपचुनाव के दौरान जनता से किया हर वादा एक-एक करके पूरा किया जा रहा है। आने वाले दिनों नगर निगम के अंतर्गत पड़ते क्षेत्रों में उच्च क्वालिटी की एलइडी लाइटें लगाई जा रही है। शहर की सीवरेज व्यवस्था को ठीक किया किया जा रहा है। पीने वाले पानी की व्यवस्था, नई स्ट्रीट लाइट्स लगाने के साथ-साथ अन्य कई विकास के काम चल रहे हैं। विधायक ने कहा कि शहर में स्थित सभी पार्को को अपग्रेड किया जा रहा है जिस पर करोड़ों रुपये खर्च किए जा रहे हैं। लोगों को बुनियादी सुविधा मुहैया करवाना उनकी पहली प्राथमिकता है जिसके लिए वह लगातार काम कर रहे हैं। विधायक ने कहा कि फगवाड़ा को एक माडर्न सिटी के रूप में विकसित करने के लिए वह लगातार काम कर रहे हैं। फगवाड़ा के विकास के लिए कैप्टन सरकार के पास ग्रांट की कोई कमी नहीं है। विधायक धालीवाल ने कहा कि नगर निगम बनने के बाद इसमें शामिल किए गए 16 गावों के क्षेत्रों के विकास पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। इस मौके पर मार्केट कमेटी के चेयरमैन नरेश भारद्वाज, ब्लाक काग्रेस शहरी प्रधान संजीव बुग्गा, उपचेयरमैन जगजीवन लाल, सीनियर काग्रेसी नेता पदमदेव सुधीर व सुनील पराशर, पीपीसीसी सचिव मनीष भारद्वाज, मार्केट कमेटी के सदस्य विनिश सूद, कमल धालीवाल व हनी धालीवाल, कुलदीप सिंह, जिला यूथ काग्रेस प्रधान सौरव खुल्ला, पूर्व पार्षद बंटी वालिया, पूर्व पार्षद जतिंदर वरमानी, पूर्व पार्षद मनीष प्रभाकर, पूर्व पार्षद रामपाल उप्पल, यूथ काग्रेस प्रधान करमदीप सिंह कम्मा, जतिंदर वरमानी, मनीष प्रभाकर, संजीव भटारा, जगजीत बिट्टू, गुरदीप दीपा, ओम प्रकाश बिट्टू, सौरव जोशी, युवा काग्रेसी नेता अर्जुन सुधीर, जिला परिषद सदस्य निशा रानी व मीना रानी, गुरजीत पाल वालिया, हर्ष शर्मा, आशु मारकंडा भी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी