देहाती व शहरी टीमों का जल्द होगा गठन : सौरव

सुल्तानपुर लधी में जिला कांग्रेस इंटरनेट मीडिया सेल की बैठक आयोजित की गई।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 24 Nov 2021 08:58 PM (IST) Updated:Wed, 24 Nov 2021 08:58 PM (IST)
देहाती व शहरी टीमों का जल्द होगा गठन : सौरव
देहाती व शहरी टीमों का जल्द होगा गठन : सौरव

संवाद सहयोगी, फगवाड़ा : जिला कांग्रेस इंटरनेट मीडिया सेल की बैठक जिला प्रधान सौरव शर्मा के नेतृत्व में सुल्तानपुर लोधी में विधायक नवतेज चीमा के कार्यालय में हुई है। बैठक के दौरान कांग्रेस के कार्यकर्ता व यूथ विग के पदाधिकारी भी शामिल हुए। बैठक को संबोधित करते हुए सौरव शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी प्रदेश हित में शानदार काम रहे है। मुख्यमंत्री की की ओर से लोगों के बिजली के बिल माफ किए गए तथा शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में वाटर सप्लाई के चार्ज को सीमित किया गया। बिजली की दरों में कटौती और पंजाब सरकार के विभिन्न विभागों में काम कर रहे 36 हजार कच्चे कर्मचारियों को रेगुलर किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री चन्नी ने बीते दो माह दो फैसले लिए हैं उससे प्रदेश के हर वर्ग को लाभ हुआ है। सौरव शर्मा ने कहा कि पार्टी हाईकमान की ओर से इंटरनेट मीडिया के माध्यम से पंजाब सरकार की जनहित से जुड़ी योजनाओं का प्रसार व प्रचार किया जा रहा है। इसी कड़ी के तहत बुधवार को यह बैठक की गई है। सौरव ने कहा कि वह जल्द ही जिला कपूरथला के देहाती व शहरी इंचार्ज सहित ब्लाक स्तर की टीमों का गठन करेंगे जो कि इंटरनेट मीडिया सेल के माध्यम से पंजाब सरकार की हर गतिविधियों को लोगों तक पहुंचाएंगे और हर वर्ग के लोगों को पार्टी के साथ जोड़ेंगे। इस मौके पर सुखपाल बिनिग, पंकज घेरा, रिशभ, जसकरण चीमा, जतिदर सिंह, गुरविदर सिंह गोल्डी, कुलदीप सिंह, अमृतपाल सिंह व योगेश मढि़या भी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी