रूही, नानकपुर, चीमा, सुख, खीरावाली एवं घुम्मण सलाहकार नियुक्त

शिरोमणि अकाली दल ने स्थानीय स्तर पर धड़ेबंदी को खत्म करने एवं शिअद के संगठन को मजबूत बनाने की मंशा से जमीनी स्तर पर जुड़े नेताअंों को अकाली दल की जिला जत्थेबंदी में प्रतिनिधित्व दिया है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 07 May 2021 01:35 AM (IST) Updated:Fri, 07 May 2021 01:35 AM (IST)
रूही, नानकपुर, चीमा, सुख, खीरावाली एवं घुम्मण सलाहकार नियुक्त
रूही, नानकपुर, चीमा, सुख, खीरावाली एवं घुम्मण सलाहकार नियुक्त

हरनेक सिंह जैनपुरी, कपूरथला : शिरोमणि अकाली दल ने स्थानीय स्तर पर धड़ेबंदी को खत्म करने एवं शिअद के संगठन को मजबूत बनाने की मंशा से जमीनी स्तर पर जुड़े नेताअंों को अकाली दल की जिला जत्थेबंदी में प्रतिनिधित्व दिया है। हालांिक इस सूची से सभी को संतुष्ट करने का प्रयास किया गया है लेकिन अभी भी कई ऐसे गुट है, जिन्हें नजरअंदाज कर दिया गया है। इससे अकाली दल में अभी भी अंदर ही अंदर शिअद में गुटबाजी की चिगारी सुलगती रह सकती है।

शिरोमणि अकाली दल के जिला प्रधान देहाती जत्थे. दविदर सिंह ढप्पई व जिला प्रधान शहरी जत्थे. हरजीत सिंह वालिया ने बताया कि हाईकमान व पूर्व मंत्री और हलका प्रभारी सुल्तानपुर लोधी डा. उपिदरजीत कौर से विचार विमर्श के बाद हलका सुल्तानपुर लोधी के नेताओं को जिला जत्थेबंदी में शामिल किया गया है। उन्होंने अकाली दल में किसी भी किस्म की गुटबाजी को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि शिअद पूरी तरह एकजुट है और दिनों दिन ओर मजबूत हो रहा है। जत्थे. दविदर सिंह ढप्पई व जत्थे. हरजीत सिंह वालिया द्वारा एसजीपीसी मेंबर बीबी गुरप्रीत कौर, पूर्व एसपीसीपी सदस्य जत्थे. संतोख सिंह खीरावाली, मंगल सिंह सुखिया नंगल, कथा सिंह लाटियावाल, सुखदेव सिंह नानकपुर, अजुर्न अवार्डी सज्जन सिंह चीमा, सुखविदर सिंह सुख, मा. पूर्ण सिंह, मोहन सिंह लोधी भुलाणा, हरभजन सिंह घुम्मण तलवंडी चौधरिया, जोगिदर सिंह, दर्शन सिंह, जागीर सिंह, सूबा सिंह, मा. कुलवंत सिंह, भगवान सिंह मैरीपुर, प्रि. केवल सिंह, जत्थे. संतोख सिंह जैनपुर, कुलवंत सिंह एवं अमरजीत सिंह कडाल को सलाहकार नियुक्त किया गया है।

जत्थे. दिलबाग सिंह, नंबरदार गुरदीप सिंह, नंबरदार जोगिदर सिंह, जत्थे. बचन सिंह,जत्थे. संता सिंह, जत्थे. महंगा सिंह, जत्थे. प्यारा सिंह, जत्थे. महंगा सिंह, जत्थे. प्यारा सिंह को सरप्रस्त नियुक्त किया गया है जबकि जसवंत सिंह कौड़ा, अमरजीत सिंह, प्यारा सिंह मजादपुर, हरजिदर सिंह, गुरजंट सिंह, बलदेव सिंह, हरजिदर सिंह को सीनियर उपप्रधान नियुक्त किया गया है।

इसी तरह जसविदर सिंह, प्रताप सिंह, अमरजीत सिंह बाजवा, सूरता सिंह, महिदर सिंह, जसबीर सिंह, सुखदेव सिंह को उपप्रधान एवं इंजी. सवरण सिंह, हरजिदर सिंह, अवतार सिंह, गुरमेल सिंह, कुलबीर सिंह, विजयपाल सिंह, सरवणा सिंह चंदी एवं बलविदर सिंह को महासचिव बनाया गया है। कर्मजीत सिंह, ओंकार सिंह, गुरदीप सिंह इंद्र सिंह, सुरिदर सिंह, करनजीत सिंह, पुषपिदर सिंह को सचिव तथा चरणजीत सिंह सहोता, जीत सिंह, बलबीर सिंह, अनोख सिंह, बलबीर सिंह, गुरदीप सिंह, जोगिदर सिंह को संयुक्त सचिव नियुक्त किया है।

सुरजीत सिंह व सेवा सिंह को प्रेस सचिव व सतपाल मदान को कोषाध्यक्ष नियुक्त

जत्थे. शमशेर सिंह, जत्थे. जोगिदर सिंह, निर्मल सिंह, सुच्च सिंह, सरूप सिंह, हरचरण सिंह, त्रिलोक सिंह को संगठन सचिव बनाया है। सतबीर सिंह बिट्टू, गुरमेज सिंह, प्रि. करनैल सिंह, प्रि. मोहन सिंह, तारा सिंह, प्रमोद शाह, बलबीर सिंह, जत्थे. प्रगट सिंह, जसविदर सिंह, सुखपाल वीर सिंह, मोहन सिंह, दर्शन सिंह, मोहन सिंह को विशेष तौर पर शामिल किया गया है। सुरजीत सिंह व सेवा सिंह को प्रेस सचिव तथा सतपाल मदान को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। दविदर सिंह ढप्पई व हरजीत सिंह वालिया ने कहा कि जल्द ही कपूरथला, भुलत्थ व फगवाड़ा के हलका प्रभारियों से विचार विमर्श के बाद उन्हें भी जिले में प्रतिनिधिता दी जाएगी।

chat bot
आपका साथी